Virat Kohli: विराट कोहली का वर्ल्ड कप 2023 में अलग ही अंदाज देखने को मिला है. चेज मास्टर विराट ने परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए टीम को कई मैच जिताए हैं. उनके बल्ले से सूझबूझ भरी पारियों के अलावा बड़े शॉट्स भी देखने को मिले हैं. भारत के लिए मौजूदा समय में वर्ल्ड कप 2023 के टॉप रन स्कोरर हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोहली की नजर महान सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने पर रहेंगी. इस खास पल का क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कोहली करेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी!विराट कोहली लखनऊ में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर के बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. खासकर वह जिस घातक फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए यह संभव नजर आ रहा है. कोहली ODI में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तेंदुलकर की आज बराबरी कर सकते हैं. सचिन के नाम 49 शतक हैं जबकि कोहली अब तक 48 शतक बना चुके हैं. आज के मैच में कोहली के शतक की फैंस को भी उम्मीद होगी.
MP busts interstate antelope poaching racket with Mumbai links
BHOPAL: From a religious gathering in Bhopal in 2022 to group/coalition poaching in the jungles of Madhya Pradesh from…

