Uttar Pradesh

Know the history of Ramlila of Rasra records are registered in World Heritage – News18 हिंदी



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: भगवान राम की लीला हर जगह होती है. जिसमें प्रतिभाग करने वाले कलाकार अपनी प्रतिभा के अनुसार हर किसी को मंत्रमुग्ध कर लेते हैं. रामलीला समाज के लिए एक अच्छा संदेश भी माना जाता है. आज हम आपको उस रामलीला से रूबरू कराएंगे जिस रामलीला का एक अपना अलग ही इतिहास रहा है. हम बात कर रहे हैं रसड़ा के रामलीला की जो न केवल लाखों दर्शकों से जुड़ा है बल्कि इसका रिकॉर्ड विश्व हेरिटेज में दर्ज है. यहां रामलीला बड़ा ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. लाखों की संख्या में दर्शक इस रामलीला को देखने आते हैं. इस रामलीला का इतिहास ही दुल्हनिया पोखरे से शुरू हुआ. काफी भीड़ होने के कारण कालांतर में अब श्रीनाथ बाबा स्थल पर जाकर आज वर्तमान में अपना नाम विश्व हेरिटेज में दर्ज करा लिया.

इतिहासकार डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय बताते हैं कि रसड़ा की रामलीला ऐतिहासिक है. इसका इतिहास 225 वर्ष पुराना है. 18वीं सदी में दुल्हनिया के पोखर से यह रामलीला शुरू हुआ था. काफी भीड़ होने के कारण कालांतर में श्रीनाथ बाबा पोखरे पर जाकर आज विश्व हेरिटेज में अपना नाम दर्ज करा लिया. इस रामलीला को देखने के लिए लाखों दर्शक इकट्ठा होते हैं.

ये है इस विश्व हेरिटेज रामलीला का इतिहास…इतिहासकार बताते हैं कि 18वीं सदी में दुल्हनिया के पोखर से यह रामलीला शुरू हुई थी. इस क्षेत्र को लहुरी काशी के नाम से भी जाना जाता है. इस रामलीला का नाम विश्व हेरिटेज में दर्ज है. लगभग 225 वर्ष पुराना यह रामलीला है. दुल्हनिया पोखरे पर जब काफी भीड़ होने लगी तो इस रामलीला को श्रीनाथ बाबा पोखरे पर समायोजित किया गया. जहां आज यह रामलीला लाखों दर्शकों से जुड़ गया है. यहां बड़ा मेला भी लगता है.

रामलीला के लिए बनाए गए हैं ये सब पक्के मंच…रामलीला के लिए सभी पक्के मंचन बनाए गए हैं. उदाहरण के तौर पर दर्शकों के लिए दीर्घा, लंका, अशोक वाटिका और किष्किंधा जैसे तमाम स्थान पक्के बनाए गए हैं. जिसमें यह रामलीला होता है. इस रामलीला को देखने के लिए अन्य जनपदों से भी दर्शक आते हैं. रामलीला दिन से ही शुरू हो जाता है. इसी तरह इस रामलीला का नाम विश्व हेरिटेज में दर्ज नहीं है. इस रामलीला को देखने आए दर्शक इस रामलीला से इतना प्रभावित हो जाते हैं की देखते ही देखते इस रामलीला के प्रभाव में खो जाते हैं.

ऐसे शुरू होती है रामलीला और ऐसे होता है समापन…यह ऐतिहासिक रामलीला भगवान श्री राम के वनवास के बाद प्रारंभ होती है और शरद पूर्णिमा के दिन भगवान श्री राम के राजगद्दी से इसका समापन किया जाता है. यह रामलीला इस जनपद के लिए ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों के लिए भी बड़ा महत्वपूर्ण है. भगवान श्री राम की यह लीला हर किसी के मन को मोह लेती है.
.Tags: Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 21:33 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी…

Kerala Opposition Slams Govt Over Amoebic Meningoencephalitis Deaths
Top StoriesSep 18, 2025

केरल की विपक्षी पार्टी ने अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस से होने वाली मौतों को लेकर सरकार पर हमला बोला

केरल में अमीबिक मेनिन्जोइंसेफेलाइटिस के मामले बढ़े, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के…

Centre mandates medical colleges to enhance rabies management, vaccine availability
Top StoriesSep 18, 2025

केंद्र ने मेडिकल कॉलेजों को रेबीज के प्रबंधन और टीके की उपलब्धता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं

नई दिल्ली: भारत में रेबीज एक बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, जो मुख्य रूप से कुत्ते…

Scroll to Top