Uttar Pradesh

यूपी में सपा के ‘पीडीए’ मुद्दे पर कांग्रेस भी खेलेगी दांव, पिछड़ों को करेगी लामबंद, ये है पूरा प्लान



हाइलाइट्स31 अक्टूबर को कांग्रेस करेगी पिछड़ा वर्ग का सम्मेलनसरदार पटेल की जयंती पर लखनऊ में आयोजित होगा कार्यक्रमअखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले के जवाब में कांग्रेस ने बनाई रणनीतिदिल्ली. देश में बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के हिस्से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकिट बंटवारे को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद मनमुटाव काफी बढ़ गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले के बाद अब कांग्रेस भी पिछड़ी जातियों को लामबंद करने में जुट गई है. कांग्रेस आरक्षण और जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर लखनऊ में पिछड़ी जातियों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.

कांग्रेस इस सम्मेलन में ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ का नारा देकर पिछड़ी जातियों को गोलबंद करने का प्रयास करेगी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साधने में जुटी है और इसी के तहत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करके पिछड़ों को अपने पाले में करना चाहती है. इस रणनीति के तहत कांग्रेस मंडल से लेकर जिला स्तर तक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक काफी मुखर रहे हैं.

पटेल जयंती पर होगा पिछड़ों का जमावड़ायूपी कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मनोज यादव के मुताबिक कांग्रेस 2024 की तैयारियों में जुट गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से पिछड़ों के हक की आवाज बुलंद करती रही है. पार्टी के नेता राहुल गांधी सदन से लेकर सभाओं तक दलित -पिछड़ों के अधिकार और जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों पर अपने विचार स्पष्ट कर चुके हैं. ऐसे में 31 अक्टूबर को पार्टी लखनऊ में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करके एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने जा रही है. इस सम्मेलन में हर जिले से पिछड़ा वर्ग की जातियों की भागीदारी होगी.

दलित- मुस्लिमों को भी साथ लाने की कवायदपिछड़ों की गोलबंदी के साथ ही कांग्रेस दलित और मुस्लिमों को भी साधने पर भी फोकस कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने हाल ही में कांशीराम की पुण्यतिथि पर पूरे राज्य में ‘दलित गौरव संवाद’ यात्रा की शुरुआत की है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस जल्द ही प्रदेश में व्यापक स्तर पर अल्पसंख्यकों से जुड़े कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. कांग्रेस का बुनकर सम्मेलन इसी का हिस्सा है. इसके अलावा मुस्लिम नेताओं को पार्टी से जोड़ने का क्रम भी लगातार जारी है.

सपा बोली कांग्रेस अपना रही हमें डैमेज करने की रणनीतिसमाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि यूपी में कांग्रेस पार्टी लगातार सपा को डैमेज करने की रणनीति पर काम कर रही है. उसके प्रदेश संगठन द्वारा पिछले कुछ दिनों किए जा रहे कार्य यही दर्शा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी भाजपा को हराने के बजाय सपा को ही नुकसान पहुंचाने में लगी हुई है. वहीं सपा प्रवक्ता फकरुल हसन ने कहा कि जो भाजपा है, वही कांग्रेस है. दोनों में कोई अंतर नहीं है.
.Tags: Congress, Delhi news, INDIA Alliance, Political news, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 20:28 IST



Source link

You Missed

India to host 60th DGP-IGP conference in Raipur with focus on eliminating naxal threat
Top StoriesNov 9, 2025

भारत रायपुर में 60वें डीजीपी आइजीपी सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसका मुख्य ध्यान नक्सल खतरे को समाप्त करने पर होगा

लेफ्ट-विंग एक्सट्रीमिज्म (एलडब्ल्यूई) की पूर्ण निष्कासन को पूरा करना एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है, जिसे गृह मंत्रालय ने 31…

Two Christians denied burial ground in their native village in Chhattisgarh
Top StoriesNov 9, 2025

चत्तीसगढ़ में अपने मूल गाँव में दो ईसाई लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से इनकार किया गया

अवाम का सच की रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में ईसाई परिवारों को अपने गांव में अंतिम संस्कार करने की अनुमति…

Scroll to Top