World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने शनिवार को दावा किया कि कप्तान के रूप में बाबर आजम के दिन अब गिने-चुने ही रह गए हैं, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख जका अशरफ ने उनके फोन कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है. राशिद लतीफ को हालांकि साजिश के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है.
वर्ल्ड कप 2023 के बाद छिन जाएगी बाबर की कप्तानी?पाकिस्तान शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर है. दक्षिण अफ्रीका ने उसे एक विकेट से शिकस्त दी, जो टीम की लगातार चौथी हार है. राशिद लतीफ ने पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर दावा किया, ‘मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि जब बाबर ने भारत से फोन और मैसेज किया तो उनसे (जका अशरफ) कोई जवाब नहीं मिला.’ लतीफ ने यह भी आरोप लगाया कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार खिलाड़ियों का कम से कम चार से पांच महीने का वेतन लंबित है.
Diljit Dosanjh wraps shooting for Imtiaz Ali's next
After working together on Amar Singh Chamkila, singer-songwriter and actor Diljt Dosanjh, and director Imtiaz Ali are collaborating…

