Uttar Pradesh

एक भक्त के लिए रात 12 बजे खोलने पड़े खाटू धाम के कपाट, मंदिर कमेटी को बुलानी पड़ी बैठक, जानें वजह



शिवहरि दीक्षित/हरदोई. आमतौर पर देखा जाता है कि व्यक्ति किसी भी परेशानी के समय भगवान का रुख करता है. वैसे तो भक्तों के लिए भगवान के द्वार हमेशा ही खुले रहते हैं. मगर मंदिरों की ऐसी परम्परा होती है कि शयन आरती के बाद कपाट बंद होने पर सुबह ही कपाट खोले जाते हैं. मगर यूपी के हरदोई में एक भक्त के लिए प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट रात 12 बजे खोल दिये गए.हरदोई के प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर के पुजारी पंडित रविशंकर मिश्र बताते हैं कि उन्हें सूचना मिली कि एक भक्त दंडवत परिक्रमा करते हुए श्री खाटू धाम में दर्शन करने के लिए आ रहा है. ऐसे में रात के समय भक्त को दर्शन कराना मुश्किल था. मगर मंदिर कमेटी के समक्ष जब इस बात को रखा गया तो उन्होंने भक्त और भगवान के मिलन को कराने के लिए रात में कपाट खोलने की अनुमति दे दी. जिस वजह से कपाट खोले गए और भक्त को बाबा श्री खाटू श्याम के दर्शन कराए गए. वहीं पुजारी बताते हैं कि रात साढ़े नौ बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और फिर सुबह ही खोले जाते हैं.मन्नत पूरी होने पर दंडवत आकर किये दर्शनहरदोई के प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर में रात 12 बजे एक युवा भक्त दंडवत करते हुए दर्शन के लिए पहुंच गया. जिसके बाद उसके लिए मंदिर के पुजारी के द्वारा मंदिर के कपाट खोलकर दर्शन कराए गए. दरअसल, यह युवा भक्त राहुल भारती हैं जिन्होंने बताया कि उनकी माता जी को हार्ट की प्रॉब्लम हो गई थी जिसके बाद वह राजस्थान के श्री खाटू धाम में अरदास लगाकर आए थे कि उनकी माता जी स्वस्थ हो जाएं और बाबा के चमत्कार से वह स्वस्थ भी हो गईं. मन्नत पूरी होने पर वह हरदोई में स्थित बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर में दंडवत परिक्रमा करते हुए दर्शन के लिए पहुंचे. राहुल भारती के साथ उनका पूरा परिवार भी बाबा के दर्शन के लिए रात में ही निकल पड़ा..FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 08:01 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top