Amol Muzumdar, New Head Coach: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. अभी तक खेले 5 मुकाबलों में भारत अजेय रहा है. टीम का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है. दरअसल, पुरुष नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम को चैंपियन बना चुके क्रिकेटर को दी गई है.
इस दिग्गज को सौंपी गई हेड कोच की कमानरणजी ट्रॉफी के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले और अपनी टीम को चैंपियन बना चुके अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है.
                Famed comic creator seeks help accessing alternative cancer treatment
NEWYou can now listen to Fox News articles! When “Dilbert” creator Scott Adams recently made a public plea…

