PAK vs SA, World Cup Live: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीकी टीम में तेंबा बावुमा की वापसी हुई है जो कप्तानी संभाल रहे हैं.
रिजवान 31 रन बनाकर आउटपाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 31 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराया. रिजवान ने 27 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. बाबर और रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े.
38 रन तक गिरे 2 विकेट
पाकिस्तान की शुरुआत खास नहीं रही और उसने 38 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए. पारी के 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक (9) को मार्को यानसेन ने लुंगी गिडी के हाथों कैच कराया. फिर इमाम उल हक (12) को यानसेन ने 7वें ओवर में चलता किया.
पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने टीम में 2 बदलाव किए. हसन अली बीमार हैं तो उनकी जगह वसीम जूनियर को मौका मिला है. मोहम्मद नवाज की वापसी हुई है, वह उसामा मीर की जगह उतरे. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम में 3 बदलाव हुए. तेंबा बावुमा, तबरेज शम्सी और लुंगी गिडी की वापसी हुई है. रीजा हेंड्रिक्स, कागिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स बाहर हैं.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग-11) : क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और लुंगी गिडी.
पाकिस्तान (प्लेइंग-11) : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ.

शांति चुनाव से पहले असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का मुख्य विषय है
गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में शांति का बिगुल बज रहा है, जो 22 सितंबर को…