Team India in World Cup 2023 : भारत अपनी मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप खेल रहा है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है और टूर्नामेंट में अपने पांचों मैच जीते हैं. साल 2011 में अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस बीच विश्व विजेता बनने को को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
दमदार प्रदर्शन कर रही है टीम इंडियाटीम इंडिया ने वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मौजूदा सीजन में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम धमाल मचा रही है, जिसने अब तक खेले अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत से आगाज किया. अफगानिस्तान और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करीब सवा लाख दर्शकों की मौजूदगी में हराया. इसके बाद बांग्लादेश और गत फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड टीम को भी मात दी. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धाेनी (MS Dhoni) ने इस बीच टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है.
टीम इंडिया को बताया बैलेंस्ड
भारत के महान विकेटकीपर एमएस धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘यह (भारत) बेहतरीन टीम है. टीम का बैलेंस बहुत अच्छा है. सभी लोग खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऐसे में सबकुछ अच्छा दिख रहा है.’ टीम की जीत की संभावनाओं पर धोनी ने कहा, “इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा. समझदार के लिए इशारा काफी होता है.’ इशारों-इशारों में ही धोनी ने भारत को मजबूत बता दिया है. बता दें कि भारत ने साल 2011 में धोनी की कप्तानी में ही विश्व कप जीता था. तब से लेकर उसे ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिल पाई.
पहली बार रोहित के पास कप्तानी
रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. ऐसे में वह टीम को चैंपियन बनाने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना छठा मुकाबला 29 अक्टूबर, रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है, जो लखनऊ में खेला जाएगा. इंग्लैंड की हालत काफी खराब है, जिसको अभी तक 5 में से 4 मैचों में हार मिली है.
2013 से खाली हैं हाथ
टीम इंडिया ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर जीती थी. तब भी कप्तानी एमएस धोनी के ही पास थी. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला, तब न्यूजीलैंड से भारत को हार मिली थी. इसके बाद माही ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि वह अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालते हैं. उनके नेतृत्व में सीएसके ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब पिछले साल जीता.

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Reacting to the MCC’s flip-flop, Dr Dhruv Chauhan, National Spokesperson of Indian Medical Association-Junior Doctors Network (IMA-JDN), said,…