Big Blow for Pakistan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से तुरंत पहले पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी बीमार होने के चलते इस बेहद अहम मुकाबले में नहीं खेल पाएगा. बता दें कि पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मारो वाला है. टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच को अपने नाम करना होगा. लेकिन इससे पहले ही बाबर की टेंशन बढ़ गई है.
ये मैच विनर हुआ बाहरपाकिस्तान टीम के बेहद अहम तेज गेंदबाज हसन अली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह मुकाबले से पहले ही बुखार की चपेट में आ गए हैं, जिसके चलते प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को बताया कि तेज गेंदबाज हसन अली 27 अक्टूबर को चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले में नहीं खेलेंगे. उनके हेल्थ की जानकारी देते हुए मैनेजमेंट ने बताया कि हसन को कल रात से बुखार है, लेकिन वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. साउथ अफ्रीका के बाद अगले अहम मैचों से पहले उन्हें आराम दिया जाना बेहद आवश्यक है.
सेमीफाइनल से पहले बेहद अहम मैच
पाकिस्तान टीम के लिए साउथ अफ्रीका को हराना बेहद जरूरी है. बता दें कि टीम के 5 मैच हुए हैं जिसमें सिर्फ 2 ही मुकाबले अपने नाम कर पाई है. टीम को अभी 4 मैच और खेलने हैं जिसमें साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ भिड़ंत होनी है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को चारों में जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन अगर इस रेस में जिंदा रहना है तो अफ्रीकन टीम को हराना होगा जोकि बेहद घातक फॉर्म में चल रही है.
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली अगाह, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

बीकानेर के विद्यार्थी ने आरोप लगाया है कि उन्हें रूसी सेना में शामिल कर लिया गया और उन्हें सामने की पंक्ति में भेज दिया गया; परिवार सरकार से हस्तक्षेप की गुहार लगा रहा है।
रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय छात्र को मजबूर किया गया: आरोप जयपुर: बीकानेर के एक चिकित्सक छात्र ने आरोप…