Uttar Pradesh

करवाचौथ पर पीतल से बने डिजायनर करवे की धूम, सुहागिन महिलाओं की बने पहली पसंद



सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: पति की लंबी उम्र के लिए हर साल महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं.बदलते वक्त के साथ महिलाओं की जरूरतों का ख्याल रखते हुए फर्रुखाबाद के मुख्य बाजार में विशेषकर ध्यान में रखा गया है. इस साल करवा चौथ पर फर्रुखाबाद के मुख्य बाजारों में पीतल से बने हुए करवा भी उपलब्ध है. यह कलश के ही आकार के है. फर्रुखाबाद बाद के साथ ही कमालगंज में भी बर्तन बाजार सहालग, दीपावली और करवाचौथ की ग्राहकों से गुलजार है. बाजार में पीतल के करवा की नई-नई वैराइटी से सज गए हैं.

इस समय बाजार में नक्काशीदार पीतल के करवा महिलाओं को अच्छा खासा पसंद आ रहे हैं. बर्तन बाजार पर करवाचौथ से पहले रौनक बढ़ गई है. करवा सहित अन्य बर्तन बाजार में उतर चुके हैं. ऐसे समय पर मुरादाबादी रंग-बिरंगी डिजाइनर में पीतल के करवा की इस बार बहार दिख रही है.

डिजाइनर स्टील की चलनी

कमालगंज के ओम साईं बर्तन भंडार के संचालक राकेश कुमार बताते है की उनकी दुकान 13 वर्ष पुरानी है. यहां पर मुरादाबादी डिजाइनर करवा के सेट भी मौजूद है. जिसके साथ डिजाइनर स्टील की चलनी और दीपक भी शामिल हैं. चलनी की कीमत 60 रुपये और दीपक 100 रुपये का है. वही मुरादाबादी करवा की कीमत 100 से लेकर 1400 रुपये तक है. प्रतिदिन 2 हजार से 3 हजार रुपए की आमदनी हो जाती. महीने में 50 से 60 हजार रुपए की आसानी से बचत हो जाती हैं.

करवा पर उकेरे जाते है दंपति के नामयहां पर ऑर्डर देने पर पीतल से निर्मित करवा पर दंपति के नाम भी लिखे जाते हैं. इस समय आकर्षक डिजाइनों से सजे रंग बिरंगे करवा भी है. जिनकी खूब बिक्री हो रही है.
.Tags: Hindi news, Karwachauth, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 08:48 IST



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top