Uttar Pradesh

अब लोकबंधु अस्पताल में मिलेगी लेप्रोस्कोपी सर्जरी की सुविधा! निशुल्क होगा पूरा इलाज



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लेप्रोस्कोपी के लिए अब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और ना ही निजी अस्पताल में जाकर इस सर्जरी के लिए महंगा खर्च करना होगा क्योंकि लखनऊ शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल लोकबंधु में लेप्रोस्कोपी की शुरुआत हो चुकी है.

हफ्ते में तीन दिन डॉक्टर राजेश ओपीडी करेंगे. उनकी ओपीडी में जांच इलाज के बाद जिस मरीज की भी लेप्रोस्कोपी की जरूरत होगी उसी के मुताबिक लेप्रोस्कोपी किया जाएगा. खास बात यह है कि इस अस्पताल में एकदम निशुल्क लेप्रोस्कोपी होगी. इसके लिए मरीजों को कोई खर्च नहीं करना होगा.

मरीजों की परेशानी होगी खत्मअस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि लेप्रोस्कोपी शुरू होने से मरीजों को राहत होगी. उन्होंने बताया कि यहां पर एकदम निशुल्क लेप्रोस्कोपी होगी. इसके लिए मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

नहीं होता इन्फेक्शन का खतरालेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ऑपरेशन करने की एक एडवांस प्रक्रिया है, जिसमें आधा इंच से भी छोटे कट की मदद से सर्जरी को पूरा किया जा सकता है. इस दौरान रोगी को कोई रक्तस्त्राव नहीं होता है और दो से तीन दिनों के अंदर ही वह चलने-फिरने लगता है (कई मामलों में एक सप्ताह तक का भी समय लग सकता है). इसमें एक छोटे से कट के जरिए लेप्रोस्कोप और अन्य सर्जिकल उपकरण की मदद से सर्जरी की प्रक्रिया पूरी की जाती है. साथ ही इन्फेक्शन का खतरा नहीं होता है और बड़ा जख्म नहीं बनता है. यह ओपन सर्जरी के मुकाबले कई गुना अच्छी होती है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 22:16 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top