Sports

England out of World cup Semi final race after Loss to Sri Lanka Nissanka Lahiru ben stokes



England vs Sri Lanka Highlights: गत चैंपियन इंग्लैंड की हालत काफी खराब है. उसका अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है. जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली टीम को बेंगलुरु में गुरुवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने 8 विकेट से मात दी. इंग्लैंड को इस तरह 5 मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी जबकि श्रीलंका ने 5 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
156 रन पर सिमटा इंग्लैंडबेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ये फैसला ही जैसे उन पर भारी पड़ गया. टीम की शुरुआत थोड़ी संयमित जरूर रही और डेविड मलान ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 45 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. फिर विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला चला कि पूरी टीम 33.2 ओवर में 156 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई. चोट से वापसी कर रहे धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने 3 विकेट लिए जबकि एंजेलो मैथ्यूज और कसुन रजिता को 2-2 विकेट मिले.
निसांका ने जमकर चलाया बल्ला
157 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को दूसरे ही ओवर में झटका लगा. कुसल परेरा (4) को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया. इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस (11) को भी विली ने पवेलियन भेजा. उन्हें जोस बटलर ने कैच किया. मेंडिस ने 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए. ओपनर पाथुम निसांका (Pathum Nissanka) एक छोर पर जमे रहे. निसांका (77*) और समीरा विक्रमा ने अर्धशतक जड़े और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की.



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top