Entertainment

Anupama Update samar will face deadly attack will anupama loose his son forever | Anupama Update: समर पर होगा जानलेवा हमला, अनुपमा से छिनेगा औलाद का सुख?



नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है. नए किरदार की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. अब ऐसे में ये सवाल है कि क्या अनुपमा के आने वाले एपिसोड में रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? अनुज (Anuj Kapadia) और अनुपमा को करीब आने से रोकने वाले बहुत हैं. इसके बाद भी दोनों ने आखिरकार हाथ मिला ही लिया है. आने वाले एपिसोड्स में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आखिर अनुज और अनुपमा को अकेले में वक्त बिताने का मौका मिल ही गया है. दोनों साथ में मुंबई पहुंच गए हैं, लेकिन इस प्यार भरे पल में खलल पड़ने वाला है. वनराज की एक गलती के बाद एक और बड़ा झटका लगने वाला है. 
वायरल हो रहा समर का वीडियो
अनुपमा (Anupama) के बेटे समर (Paras Kalwant) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में समर पर जानलेवा हमला हुआ है. वीडियो में अनुपमा के बेटे समर का गला घोटते हुए दिखाया जा रहा है. समर और गुंडों के बीच हाथा-पाई होती दिखाई दे रही है. समर वीडियो में खूब मार खा रहा है. एक शख्स गले में चेन डालकर उसका गला घोट रहा है. वीडियो समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलवंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए पारस ने लिखा, ‘इंसान कितना खतरनाक होता है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वो अपने गुस्से को चुपचाप अपने अंदर दबा लेता है!’
 

समर पर मंडरा रहे खतरे के बादल
पारस कलवंत (Paras Kalwant) की ये इंस्टाग्राम रील शो के सेट पर ही बनाई गई है. ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये वीडियो भी शो के शूट का हिस्सा है. वैसे पारस की ओर से साफ नहीं किया गया कि ये शो का हिस्सा है या नहीं. वैसे इन दिनों समर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड रोहन समर से बदला लेने की फिराक में हैं. वो नंदिनी समर को अलग करने के लिए हर हद तक जाने के लिए तैयार है. वो नंदिनी को दोबारा हासिल करना चाहता है. 
समर-नंदिनी को अलग करना चाहता है रोहन
‘अनुपमा’ (Anupama) के बीते एपिसोड में रोहने ने नंदिनी और समर (Paras Kalwant) के साथ एक खेल खेला है. उसने नंदिनी की प्राइवेट तस्वीरें वायरल कर दी थीं. इतना ही नहीं उसने बा को भी वो तस्वीरें भेजी. समर-नंदिनी की बीच दूरियां पैदा करने के लिए रोहन ने समर को भी वो तस्वीरें भेजी थीं, लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा था. अब दोनों को अलग करने के लिए वो कोई नई चाल भी चल सकता है. अब ये वीडियो रोहन की चाल से जुड़ा है या नहीं ये आने वाले एपिसोड से ही पता चलेगा. वैसे नंदिनी रोहन की हरकतों से डरी हुई है. 
ये भी पढ़ें: वनराज के जिंदगी बर्बाद करने के बाद दोराहे पर आएगी अनुपमा, चीख-चीखकर सुनाएगी फैसला
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

PM Modi wishes Sanjay Raut speedy recovery as Sena-UBT leader takes break citing serious health issue
Top StoriesOct 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने संजय राउत को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं क्योंकि शिवसेना-यूबीटी नेता गंभीर स्वास्थ्य समस्या का हवाला देते हुए ब्रेक लेते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को शुक्रवार को एक तेजी से स्वास्थ्य सुधार की…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

लखनऊ समाचार: सुल्तानपुर में सरकारी सड़क पर नेताजी की मूर्ति…मामले में कोर्ट ने सरकार से कई सवाल पूछे

लखनऊ: सुल्तानपुर में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह की मूर्ति पीडब्ल्यूडी की रोड पर लगाए जाने का मामला अब…

BJP MP Ganesh Singh slaps crane driver after being struck mid-air at event in Satna, video goes viral
Top StoriesOct 31, 2025

भाजपा सांसद गणेश सिंह को आयोजन में हवा में मारे जाने के बाद क्रेन ड्राइवर पर लात मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

भोपाल: पांचवी बार सांसद बने भाजपा के गणेश सिंह ने एक क्रेन ऑपरेटर को धक्का दे दिया। यह…

Scroll to Top