England vs Sri Lanka : इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में एक धाकड़ दिग्गज ने संन्यास तोड़कर मैदान पर वापसी की. इतना ही नहीं, अपनी तीसरी ही गेंद पर विकेट भी झटका.
संन्यास तोड़कर की वापसीजिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि पेसर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Matthews) हैं. एंजेलो ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उन्हें मौजूदा वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर जगह मिली. अब उन्हें पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला और उन्होंने मैच में अपनी तीसरी गेंद पर विकेट ले लिया.
इंग्लैंड की हालत खराब
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत थोड़ी संयमित जरूर रही और डेविड मलान ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 45 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. डेविड मलान को एंजेलो मैथ्यूज ने पारी के 7वें ओवर में पवेलियन भेजा. इसके बाद इंग्लिश टीम के विकेट गिरने का सिलसिला चल पड़ा और 85 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई.
Naidu Meets Jal Shakti Minister C.R. Patil
Andhra Pradesh Chief Minister N. Chandrababu Naidu on Friday met Union Jal Shakti Minister C.R. Patil in New…

