Sports

michael vaughan says if virat hits 50th odi century in world cup final there will be no suprise sachin tendulkar | Team India: वर्ल्ड कप फाइनल में टूटेगा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूर्नामेंट के बीच हुई भविष्यवाणी



Sachin Tendulkar World Record: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में शानदार लय में है. टीम ने लगातार पांच मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. इन जीते हुए मुकाबलों में सभी खिलाड़ियों का भरपूर योगदान रहा है. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा इस बीच अब एक बड़ी भविष्यवाणी हो गई है. सचिन तेंदुलकर के ODI में सबसे ज्यादा शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ेंगे. यह तो सब चाहते हैं और ऐसा हो भी जाएगा, लेकिन यह होगा कब इसको लेकर भविष्यवाणी हुई है. एक पूर्व दिग्गज ने बताया है कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में यह विशाल कीर्तिमान कोहली अपने नाम करेंगे तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है.
कोहली का जमकर बोल रहा बल्लाविराट कोहली जिस बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. वह एक बार फिर उसी लय में आ चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उनका घातक फॉर्म जारी है जिसकी बदौलत टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. कोहली टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि ओवरऑल देखें तो दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 354 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वह सिर्फ 5 रन से चूक गए. सचिन के ODI में सबसे ज्यादा शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से वह सिर्फ 2 शतक दूर हैं. सचिन के नाम 49 ODI सेंचुरी हैं, जबकि कोहली के नाम 48 हैं. 
फाइनल में आएगा 50वां शतक!
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करने में विराट कोहली से बेहतर कोई नहीं है. अगर फाइनल से पहले उसे 49वां और फाइनल में 50वां शतक आए तो मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी. मैंने सोशल मीडिया पर हमेशा पोस्ट किया है कि महान, महान खिलाड़ी हमेशा विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ विराट पहले ही विश्व कप जीत चुके हैं लेकिन आपको लगता है कि वह भारतीय टीम को आगे बढ़ाएंगे.’ टीम इंडिया को लेकर कही ये बात 
टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर वॉन ने कहा, ‘मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि भारतीय टीम को कैसे रोका जा सकता है. हां, आप शुरुआती विकेट हासिल ले सकते हैं.’ वॉन ने आगे कहा, ‘पिछ से कुछ खास मादद नहीं मिलने वाली है. फिर आप उनके शुरुआत 3-4 विकेट कैसे हासिल करोगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हैरान करने के बिल्कुल नजदीक थी, जब उन्होंने चेन्नई में 3 बल्लेबजों को जल्दी आउट कर दिया था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय टीम को इतनी आसानी से पटखनी दे सकता है.’ बता दें कि अपने ओपनिंग वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने इस मैच में टीम को जीत दिलाई थी.



Source link

You Missed

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Council Uproar As Anam Targets Jagan During Stampede Deaths at Tirupati
Top StoriesSep 18, 2025

तिरुपति में भगदड़ में मृत्यु के दौरान जगन पर हमला करने के लिए अनाम की आलोचना के बाद परिषद में हड़कंप

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश विधान परिषद की 48वीं बैठक गुरुवार को हंगामेदार रही, जब धर्म निर्माण मंत्री अनम रमनारयण…

Scroll to Top