Sports

srilanka england bangladesh goes up in points table after australia registered biggest victory in world cup | World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्डतोड़ जीत से इन तीन टीमों की आई मौज, बिना मैच खेले ही पहुंच गए ऊपर



World Cup Updated Points Table: ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस दहाड़ के लिए जानी जाती है उसकी वर्ल्ड कप 2023 में वैसी ही वापसी हो चुकी है. बेहद खराब शुरुआत के बाद टीम ने जीत की ऐसी लय पकड़ी कि हैट्रिक ही लगा दी. इस जीत के साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. खुद के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन और टीमों का फायदा कराया है. ये तीन टीमें एक-एक पायदान ऊपर चढ़ गई हैं. वहीं, नीदरलैंड की टीम सबसे निचले पायदान पर पहुंच चुकी है.
इन तीन टीमों को हुआ फायदाऑस्ट्रेलिया की जीत ने इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका को जबरदस्त फायदा हुआ है. तीनों टीमें एक-एक स्थान ऊपर पहुंच गई हैं. श्रीलंका सातवें, इंग्लैंड आठवें और बांग्लादेश नौवें पायदान पर आ गए हैं. इससे पहले नीदरलैंड की टीम सातवें पायदान पर थी. लेकिन हार के साथ ही वह सबसे नीचे दसवें नंबर पर आ गई है. इन चारों ही टीमों के 2 अंक हैं लेकिन रन रेट के हिसाब से रैंकिंग में फर्क है. बता दें कि श्रीलंका और इंग्लैंड के 4 ही मुकाबले हुए हैं, जबकि बाकी टीमें 5 मैच खेल चुकी हैं.
खूंखार फॉर्म में है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेहद ही खतरनाक फॉर्म में आ चुकी है या ये कहें कि अपने पुराने रूप में जिसके लिए वह हमेशा से जानी जाती रही है. नीदरलैंड के खिलाफ मैक्सवेल और वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 399 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया. मैक्सवेल ने 9 चौके और 8 जबरदस्त छक्के जड़ते हुए 44 गेंदों में 106 रन बनाए. उन्होंने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाया. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 40 गेंदें लीं. इनके अलावा वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा सैकड़ा जड़ा. उन्होंने 104 रन बनाए 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाज मात्र 90 रनों पर ढेर हो गए और कंगारू टीम यह मैच 309 रनों से जीत गई.
गेंदबाजों की हुई जबरदस्त धुनाई
इस मैच में नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. नीदरलैंड के बास डी लीडे वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 10 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 115 रन लुटा दिए. भले ही वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, लेकिन अपने नाम कभी ना भूलने वाला रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिक लेविस के नाम था, जिन्होंने 113 रन लुटाए थे.



Source link

You Missed

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Who Was Dick Cheney Vice President for? This Is Whom He Served With – Hollywood Life
HollywoodNov 4, 2025

डिक चेनी के लिए कौन उपराष्ट्रपति थे? यह कौन था जिसके साथ उन्होंने काम किया – हॉलीवुड लाइफ

चेनी का निधन: अमेरिकी इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति का अंतिम संस्कार 3 नवंबर 2025 को, पूर्व उपराष्ट्रपति…

केवलादेव पार्क में पहली बार दिखा दुर्लभ हिमालयन रूबी थ्रोट पक्षी
Uttar PradeshNov 4, 2025

अयोध्या की आस्था, इतिहास और रहस्य को समेटे रामकोट मोहल्ला, जानें इसकी विशेषता

अयोध्या नगरी अपने मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, लेकिन यहां का रामकोट मोहल्ला…

Scroll to Top