Sports

australia bags half dozen records after beating netherland biggest victory in world cup sachin tendulkar | AUS vs NED: कंगारुओं ने रिकॉर्ड बुक के फाड़ डाले सारे पन्‍ने, इंडिया के कई कीर्तिमान ध्‍वस्‍त; सचिन को भी नहीं छोड़ा…



Australia World Record: वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत के बाद सबसे ज्यादा पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने खूंखार रूप अपना लिया है. लगातार तीन हार के बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है. नीदरलैंड पर बुधवार को हुए मैच में वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी 309 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम ने करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. कंगारू खिलाड़ियों ने मुकाबले में गजब का प्रदर्शन किया. डेविड वॉर्नर ने तो महान सचिन तेंदुलकर की ही बराबरी कर ली आइए जानते हैं. मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में.
दर्ज की सबसे बड़ी वर्ल्ड कप जीतऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना चैंपियन रूप दिखाते हुए नीदरलैंड को 309 रनों के बड़े मार्जिन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल(106) और वॉर्नर(104) ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 400 रनों का पहाड़ का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में नीदरलैंड के बल्लेबाज मात्र 90 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. सबसे बड़ी जीत में भारत भी शामिल है. भारत ने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा को 257 रनों से हराया था.     
मैक्सवेल का तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल नीदरलैंड मैच से पहले कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे थे, लेकिन फॉर्म आई तो ऐसी की सबकी आंखें खुली रह गईं. मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला. उन्होंने सेंचुरी पूरी करने के लिए मात्र 40 गेंदों का सामना किया. 44 गेंदों पर मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 106 रन बनाए.  उनकी इस पारी में 9 चौके और 9 जबरदस्त छक्के ठोके. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
वॉर्नर ने सचिन की कर ली बराबरी
डेविड वॉर्नर घातक फॉर्म में आ चुके हैं उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी इसके बाद अब नीदरलैंड मैच में बैक टू बैक शतक जड़ते हुए उन्होंने 104 रन बने इस सेंचुरी के साथ ही वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बराबर आ गए हैं. संयुक्त रूप से दोनों दूसरे नंबर पर हैं और 6 बार ऐसा किया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 7 बार ऐसा किया है.
ODI में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाला गेंदबाज
नीदरलैंड के बास डी लीडे वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 10 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 115 रन लुटा दिए. भले ही वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, लेकिन अपने नाम कभी ना भूलने वाला रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिक लेविस के नाम था, जिन्होंने 113 रन लुटा दिए थे.



Source link

You Missed

Gujarat AAP organisation secretary Ram Dhaduk accused of extortion; claims BJP-backed conspiracy
Top StoriesNov 7, 2025

गुजरात की आप पार्टी के संगठन सचिव राम धादुक पर दबाव डालने का आरोप, दावा किया गया है कि यह बीजेपी का समर्थन वाला साजिश है

अहमदाबाद: सूरत में एक बड़ा राजनीतिक तूफान उठ गया है जब एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी के…

Punjab government suspends Moga additional deputy commissioner over Rs 3 crore land acquisition controversy
Top StoriesNov 7, 2025

पंजाब सरकार ने 3 करोड़ रुपये की भूमि अधिग्रहण विवाद के मामले में मोगा के अतिरिक्त उपायुक्त को सस्पेंड कर दिया है

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने मोगा जिले के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) चारुमिता शेखर को उनकी भूमि अधिग्रहण में विवादास्पद…

CM Fadnavis orders probe into alleged irregular Pune land deal involving Ajit Pawar's son
Top StoriesNov 7, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने अजित पवार के पुत्र के साथ जुड़े पुणे में कथित अनियमित भूमि सौदे की जांच के आदेश दिए हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उनके बड़े बेटे पर्थ पवार…

Scroll to Top