Sports

australia bags half dozen records after beating netherland biggest victory in world cup sachin tendulkar | AUS vs NED: कंगारुओं ने रिकॉर्ड बुक के फाड़ डाले सारे पन्‍ने, इंडिया के कई कीर्तिमान ध्‍वस्‍त; सचिन को भी नहीं छोड़ा…



Australia World Record: वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत के बाद सबसे ज्यादा पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने खूंखार रूप अपना लिया है. लगातार तीन हार के बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है. नीदरलैंड पर बुधवार को हुए मैच में वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी 309 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम ने करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. कंगारू खिलाड़ियों ने मुकाबले में गजब का प्रदर्शन किया. डेविड वॉर्नर ने तो महान सचिन तेंदुलकर की ही बराबरी कर ली आइए जानते हैं. मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में.
दर्ज की सबसे बड़ी वर्ल्ड कप जीतऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना चैंपियन रूप दिखाते हुए नीदरलैंड को 309 रनों के बड़े मार्जिन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल(106) और वॉर्नर(104) ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 400 रनों का पहाड़ का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में नीदरलैंड के बल्लेबाज मात्र 90 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. सबसे बड़ी जीत में भारत भी शामिल है. भारत ने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा को 257 रनों से हराया था.     
मैक्सवेल का तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल नीदरलैंड मैच से पहले कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे थे, लेकिन फॉर्म आई तो ऐसी की सबकी आंखें खुली रह गईं. मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला. उन्होंने सेंचुरी पूरी करने के लिए मात्र 40 गेंदों का सामना किया. 44 गेंदों पर मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 106 रन बनाए.  उनकी इस पारी में 9 चौके और 9 जबरदस्त छक्के ठोके. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
वॉर्नर ने सचिन की कर ली बराबरी
डेविड वॉर्नर घातक फॉर्म में आ चुके हैं उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी इसके बाद अब नीदरलैंड मैच में बैक टू बैक शतक जड़ते हुए उन्होंने 104 रन बने इस सेंचुरी के साथ ही वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बराबर आ गए हैं. संयुक्त रूप से दोनों दूसरे नंबर पर हैं और 6 बार ऐसा किया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 7 बार ऐसा किया है.
ODI में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाला गेंदबाज
नीदरलैंड के बास डी लीडे वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 10 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 115 रन लुटा दिए. भले ही वह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, लेकिन अपने नाम कभी ना भूलने वाला रिकॉर्ड कर लिया. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिक लेविस के नाम था, जिन्होंने 113 रन लुटा दिए थे.



Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Scroll to Top