Uttar Pradesh

दिवाली शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार…लाइट्स से लेकर रंगोली तक, यहां मिलता है सबकुछ!



ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. धनतेरस और दिवाली के आने के साथ ही लोग खरीदारी में लग जाते हैं. इसी अवसर पर राजधानी लखनऊ की प्रसिद्ध थोक मंडी, यहियागंज, सजावट सामग्री से सज गई है. इस मार्केट में दीपावली के लिए एक से बढ़कर एक डेकोरेशन पीस उपलब्ध है. यह बाजार विविधता में मिलने वाले सामानों के लिए प्रसिद्ध है. इस बाजार में त्योहार के समय खासा जगमगाहट होती है और यहां व्यापारियों से लेकर खुदरा खरीदारों की भीड़ रहती है.

इस थोक मंडी में आपको सजावट सामग्री के साथ-साथ अन्य आवश्यक चीजें भी मिलेंगी,जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करेंगी. यहियागंज बाजार गालियों में बसा हुआ है और यह अपने सीजनल कारोबार के लिए जाना जाता है. बाजार के एक कारोबारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि इस बार धनतेरस और दिवाली के अवसर पर मार्केट अच्छा चल रहा है. उनका कहना है कि यह एक ऐसा बाजार है जहां होल सेल के दाम में सामान मिलता है.

दिवाली के लिए मिलेगा हर सामानयहां पर रिटेल खरीदारी करने वाले भी आते है और व्यापारी भी आते हैं, जो अपने स्थान पर बेचने के लिए ले जाते है. इस बाजार में सजावट से जुड़े सारे सामान मिल जाएंगे. यहां पर दिवाली की लाइट्स, दरवाजों का सजावटी सामान, रंगबिरंगी रंगोली, लालटेन, शुभ लाभ स्टीकर, चरण, लड़ी जैसे तमाम चीजें मिल जाएंगे.इस बाजार में, ग्राहक को अच्छी खरीदारी करने के लिए कम से कम 1000 रुपए का खर्च करना होगा.

व्यापारियों का पसंदीदा बाजारइस बाजार में कई चीजे दर्जनों के हिसाब से बिकती है.खरीदारी करने वाले एक व्यापारी ने बताया कि वह सीजनल कारोबार करते है. अभी दिवाली का समय करीब है, इसलिए वह पटाखे और सजावटी सामान का व्यापार कर रहे है. उनका कहना है कि यहियागंज बाजार व्यापारियों का पसंदीदा बाजार है, जहां पर होलसेल में सस्ता और अच्छा सामान मिल जाता है. इस बाजार की खासियत यह है कि यहां पर जितने रुपए का सामान मांगो, उतने रुपए का सामान मिल जाता है.

ऐसे पहुंचे यहांआप भी अपने दुकान पर बेचने के लिए इस बाजार से खरीदारी करना चाहते है तो आना होगा यहियागंज बाजार. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 22:22 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

सड़क किनारे की ये झाड़ी असली संजीवनी, कांटों में छुपा सेहत का खजाना, गठिया-सूजन-घाव सबका दुश्मन – Uttar Pradesh News

बलिया. ये पौधा सड़क के किनारे, खेतों की मेड़, खाली जमीन या जंगलों में आसानी से दिख जाता…

Scroll to Top