Team India News: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के अगले दो वर्ल्ड कप मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं, क्योंकि वह टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं जिसके कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए हार्दिक पांड्या के टखने में चोट लगी थी और वह 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. बड़ौदा का यह खिलाड़ी चोट से उबरने के लिए सोमवार को राट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चला गया था. एनसीए के एक सूत्र ने बताया, ‘हार्दिक पांड्या का उपचार चल रहा है. हार्दिक पांड्या के बाएं टखने की सूजन काफी कम हुई है, लेकिन वह इस हफ्ते के अंत तक गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. इस समय उन्हें उबरने का समय देना महत्वपूर्ण है.’
अगले दो मैचों से कटा टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का पत्ता!भारत अब तक अपने पांचों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी मजबूत स्थिति में है, इसलिए हार्दिक पांड्या को अगले दो मैच के लिए आराम दिया जा सकता है, जिससे उन्हें नॉकआउट से पहले पूरी तरह से उबरने का मौका मिलेगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या को गंभीर मोच आई है, लेकिन सौभाग्य से फ्रेक्चर नहीं हुआ है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम अधिकतम एहतियात बरतना चाहती है. उनके अगले दो से तीन मैच से बाहर रहने की संभावना है. टीम चाहती है कि वह नॉकआउट चरण के लिए पूरी तरह फिट हों.’
लेटेस्ट अपडेट आया सामने
हार्दिक पांड्या का गुरुवार को फिटनेस टेस्ट हो सकता है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम इसी के आधार पर उनकी वापसी की तारीख तय करेगी. इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और देखा जाएगा कि पूरा जोर लगाकर गेंदबाजी करते हुए बाएं पैर के टखने को लेकर वह असहज तो नहीं हैं. भारत को अपना अगला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में और दो नवंबर को मुंबई में श्रीलंका से खेलना है.
बल्लेबाजी भी मजबूत होगी
हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को जगह मिली थी. मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए थे, लेकिन लखनऊ की पिच से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में इस मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी भी मजबूत होगी, क्योंकि अश्विन आठवें नंबर पर खेलेंगे.
Congress slams Modi government, says US trade deal has turned into an ordeal
He also shared a video of Trump reiterating his claim that he prevented a nuclear conflict between India…

