Benefits of Naukasana: आज की लाइफस्टाइल में अगर कोई बीमारी सबसे तेजी से बढ़ रही है तो वो है मोटापा. खान पान और गलत दिनचर्या की वजह से आज हर तीसरा आदमी इससे पीड़ित है. योग में मोटापे को कम करने के लिए कई आसन हैं, जिसमें नौकासन (Benefits of Naukasana) सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस आसन से न सिर्फ मोटापा दूर होता है बल्कि पाचन क्रिया भी दुरुस्त हो जाती है.
नौकासन शरीर की सेंट्रल नर्व पर काम करता है और सूर्य चक्र को जागृत करता है. ये दिखने में जितना आसान नजर आता है, करने में उतना ही कठिन होता है. हालांकि नियमित अभ्यास से कुछ ही दिनों में यह संभव हो सकता है.
क्या है नौकासन नौकासन पीठ के बल लेट कर किये जाने वाले आसनों में एक महत्वपूर्ण योगासन है. इसे नौकासन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका आकार नाव की तरह का होता है. इसको नावासन के नाम से भी पुकारा जाता है, अंग्रेजी में इसे बोट पोज भी कहा जाता है.
नौकासन करने का सरल तरीका (how to do Naukasana)
नौकासन करने के लिए पीठ के बल पर लेटें
दोनों पैरों को एकसाथ जोड़कर रखें एवं हाथों को भी शरीर के पास ही रखें
लंबी गहरी सांस लें और सांस को छोड़ते हुए हाथ, पैर, छाती, सिर आदि को उठाएं
हाथ और पैर एकदम सीधे रखें और घुटनों को न मोड़ें
पैरों को उतना उठाएं कि जबतक पेट में खिंचाव न महसूस होने लगे
शरीर के पूरे वजन को नितंब पर संतुलित करने का प्रयास करें
इस स्थिति में आप 30 से 60 सेकंड तक रुकें.
नौकासन के जबरदस्त लाभ (Amazing benefits of Naukasana)
नौकासन पेट की चर्बी को कम करने के लिए बहुत ही उम्दा योगाभ्यास है.
नियमित रूप से इस आसन को करने से किडनी स्वस्थ रहती है.
इसके नियमित अभ्यास से शरीर का यह अंग बेहतर तरीके से काम करता है.
यह योगाभ्यास आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और पाचन से संबंधित रोग जैसे कब्ज, एसिडिटी, गैस आदि से आपको छुटकारा दिलाता है.
इस आसन को करने से कमर में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है, लेकिन धीरे धीरे यह आपके कमर को मजबूत बनाता है.
नौकासन करने के दौरान बरतें ये सावधानियां
गर्भावस्था और मासिक धर्म में इस आसन का अभ्यास नहीं करना चाहिए
यदि पेट से जुड़े कोई ऑपरेशन को ज्यादा समय नहीं हुआ है तो नौकासन न करें
अस्थमा और दिल के मरीजों को भी इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए
ये भी पढ़ें: Gram flour face pack: चेहरे की रंगत बदल देगा बेसन, हफ्ते में 2 बार इस तरह करें इस्तेमाल, जल्द दिखने लगेगा फर्क
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Bihar Assembly elections | Congress war room in full throttle as campaign hits fever pitch
NEW DELHI: With just days to go before the first phase of the Bihar Assembly elections on November…

