Uttar Pradesh

पति की हत्या के बाद लाश के साथ 17 घंटे रही पत्नी, शक न हो इसलिए कुक से बनवाया मनपसंद डिनर



आगरा. आगरा के थाना ताजगंज रामरघु एग्जॉटिका कॉलनी ताजगंज में हुए बैंक प्रबंधक सचिन उपाध्याय हत्याकांड में नामजद पत्नी और ससुर अभी भी फरार हैं. पुलिस की छानबीन में हैरान कर देने वाली बातें सामने आ रही हैं. कमरे में पति की लाश थी लेकिन पत्नी ने कामवाली (बाई) से कढ़ी, चावल और 16 रोटियां बनवाईं थीं, ताकि किसी को शक नहीं हो.

इतना ही नहीं 12 अक्तूबर को पड़ोसी से मोबाइल मांगकर अपने पिता कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र रावत से दो बार बात की थी. विजेंद्र रावत भी इस मुकदमे में नामजद हैं. उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी, यह तो प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद साफ होगा. आपको बता दें कि सचिन उपाध्याय की 11 अक्तूबर की रात को गला दबाकर हत्या हुई थी. 12 अक्तूबर की शाम पुलिस को खुदकुशी की सूचना उसकी पत्नी ने दी थी.

पुलिस का मानना है कि करीब 17 घंटे तक लाश को कमरे में छिपाकर रखी गई. साक्ष्यों को नष्ट किया गया. पुलिस ने कॉलोनी में छानबीन की तो पता चला कि मुन्नी और रजनी नाम की दो कामवाली सचिन के घर काम करती थीं. एक झाड़ू पौंछा करती थी तो दूसरी खाना बनाती थी. आम दिनों से उससे सात-आठ रोटियां एक टाइम में बनवाई जाती थीं लेकिन 12 अक्तूबर को दोनों कामवाली घर पहुंची. प्रियंका ने कामवाली से कढ़ी-चावल और 16 रोटी बनाने को कहा. रोटियां ज्यादा बनवाई गई थीं.

पुलिस आशंका जता रही है कि यह सोचकर खाना ज्यादा बनवाया था कि पति की मौत की सूचना पर ससुरालीजन आ जाएंगे तो चूल्हा नहीं जलेगा. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. सचिन के ससुर ब्रजेंद्र रावत, पत्नी प्रियंका और साला कृष्ण रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें से पुलिस साला कृष्णा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

इस केस की आरोपी पत्नी हॉस्पिटल से फरार हो गई. पुलिस अब ससुर ब्रजेंद्र रावत और पत्नी प्रियंका की तलाश के लिए जुटी हुई है. इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि प्रियंका ने अपने पिता के साथ मिलकर पहले से ही सचिन और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया था. संभव है कि हत्या के समय पर उसका साला आचनक से प्रियंका के घर पहुंच गया था, जिसके बाद पत्नी और साले ने मिलकर सचिन की हत्या की होगी. हत्या क्यों की गई, यह पत्नी और ससुर की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा.
.Tags: Agra news, Crime in uttar pradesh, Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 17:04 IST



Source link

You Missed

Tejashwi rejects exit poll results, says INDIA bloc will sweep Bihar polls
Top StoriesNov 12, 2025

तेजस्वी ने निकाले गए एग्जिट पोल के परिणामों को खारिज किया, कहा कि इंडिया ब्लॉक बिहार चुनावों में भारी जीत हासिल करेगा

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में लगभग 69 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बन गया है।…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

लखनऊ समाचार: प्रधानमंत्री पर भरोसा है, पर जिम्मेदारी कौन लेगा.. दिल्ली ब्लास्ट पर अखिलेश यादव बड़ा हमला, खड़े किए ये सवाल

दिल्ली ब्लास्ट पर अखिलेश यादव ने केंद्र व राज्य सरकार की आलोचना की, इंटेलिजेंस फेलियर की जिम्मेदारी तय…

Maharashtra ATS conducts searches in Thane, Pune in connection to techie with alleged Al Qaeda links
Top StoriesNov 12, 2025

महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे, पुणे में तेक्नीशियन के संदिग्ध अल कायदा संबंधों से जुड़े मामले में छापेमारी की

महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे में एक शिक्षक और पुणे में एक व्यक्ति के निवास स्थान की तलाशी ली…

Scroll to Top