Uttar Pradesh

प्राइवेट टैक्सी जैसा स्पेस और बाइक की स्पीड! कमाल के है ये साहिबाबाद स्टेशन पर खड़े ई-ऑटो



विशाल झा/गाजियाबाद: नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को स्टेशन से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एनसीआरटीसी ने इलेक्ट्रिक ऑटो फीडर सेवा शुरू की है. इसके तहत प्राथमिकता खंड के चार स्टेशनों से आसपास की कॉलोनियों और गांवों से यात्रियों को न सिर्फ आरआरटीएस के स्टेशनों तक लाया जाएगा, बल्कि पहुंचाया भी जा सकेगा. साहिबाबाद स्टेशन से यात्रियों को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए डीटीसी की बसें भी संचालित कराई गई है.

दरअसल, देश की पहली नमो भारत ट्रेनों से लोग सफर तो करना चाहते हैं, लेकिन कॉलोनियों से स्टेशनों की दूरी ज्यादा है. गुलधर स्टेशन के पास राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में करीब 45 सोसायटियां है. इसके अलावा संजय नगर, जागृति विहार, शाहपुर मोरटा, अटोर नंगला, बसंतपुर सैंथली, भिक्कनपुर, मिलक चाकरपुर समेत कई ऐसे गांव और कॉलोनियां है. जिनसे लोग साहिबाबाद और दिल्ली तक रोजाना सफर करते है. ऐसे में एनसीआरटीसी ने इन गांवों और कॉलोनियों को नमो भारत से जोड़ने के लिए यह ऑटो सेवा शुरू की है.

जानिए किरायाएनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि प्राथमिकता खंड के महत्वपूर्ण स्टेशनों, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर और दुहाई पर यह इलेक्ट्रिक ऑटो फीडर सेवा उपलब्ध रहेगी और इनका न्यूनतम किराया 10 रुपए तय किया गया है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण अनुकूल परिवहन विकल्प उपलब्ध होने से लोगों का सफर और सहूलियत भरा हो जाएगा.

जानिए ई-ऑटो की खासियतनमो भारत स्टेशन के परिसर में आम ऑटो को आने की इजाजत नहीं है. ऐसे में ये ई -ऑटो का ही यात्रियों के लिए विकल्प है. ये ई ऑटो काफी स्पेशियस है और आसानी से इसमें एक राइड में 5 सवारी यात्रा कर सकेंगे. इस ऑटो की स्पीड भी आम ऑटो से ज्यादा 50 किमी /घंटा है. सिंगल चार्ज होने पर ये ऑटो 130 किमी की रेंज प्रदान करता है. इस ऑटो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए.

क्या बोलें यात्रीई-ऑटो में साहिबाबाद से इंदिरापुरम कनावानी की और जा रहें सवारी अमित कुमार ने बताया की इस ऑटो में काफी आरामदायक सफर है. जिले के अन्य ऑटो क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाते है और ऐसे में कई बार ऑटो पलट भी जाते है. इसलिए ये ऑटो सुरक्षित भी है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 23:13 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top