Sports

gautam gambhir slams pakistan team said ye ulatfer nahi afghanistan jeet deserve karta tha pak vs afg | World Cup 2023: पाकिस्तान को गौतम गंभीर ने सुनाई खरी-खरी! मैच के बाद अपने बयान से मचा दिया तहलका



Gambhir slams Pakistan: अफगानिस्तान ने दुनिया को दिखा दिया कि एक छोटा सा देश भी वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर क्या कर सकता है. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने यह एक बार नहीं बल्कि टूर्नामेंट में दो बार साबित कर दिया. पहले डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया और इसके बाद पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर मानो तमाचा सा जड़ दिया हो. तारीफों का सिलसिला लगातार लगा हुआ है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी टीम की तारीफ कर चुके हैं. इस बीच गौतम गंभीर का बयान सामने आया है उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खरी सुना दी है.
गौतम गंभीर ने दिया ये रिएक्शनमैच खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं यह जीत अफगानिस्तान टीम डिजर्व करती थी. अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती तो यह उलटफेर माना जाता, लेकिन जो हुआ ये उलटफेर नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह का प्रदर्शन अफगान खिलाड़ियों ने किया वह इस जीत के असली हकदार थे. अफगानिस्तान की टीम ने यह करके दिखाया है. पहले गेंदबाजी बेहतरीन हुई. इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना काम किया.’
बल्लेबाजों ने छीनी पाकिस्तान से जीत
पाकिस्तान से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 130 रनों की साझेदारी हुई. गुरबाज 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हो गए. ये टीम के लिए पहला झटका था. इसके बाद दूसरा विकेट इब्राहिम जादरान का गिरा. जादरान ने 87 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके लगाए. अफगान टीम का इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और रहमत शाह-हश्मतुल्लाह शाहिदी की नाबाद पार्टनरशिप ने टीम को 8 विकेट से जिता दिया. शाह ने 77 और शाहिदी ने 48 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 96 रन जोड़े.
पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर हुई कुटाई
अफगान बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 58 रन लुटाए और 1 विकेट लेने में कामयाब रहे. इसके अलावा हसन अली को 1 सफलता मिली. उन्होंने 44 रन दिए. बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. हारिश रउफ ने 8 ओवर में 53, उसामा मीर ने 8 ओवर में 55, शादाब खान ने 8 ओवर में 49 और इफ्तिखार अहमद ने 5 ओवर में 27 रन दिए.



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top