Sports

afghanistan break india s 20 year old record highest target chased vs pakistan in world cups pak vs afg | World Cup 2023: PAK पर जीत से अफगान टीम ने बनाए ये धांसू रिकॉर्ड्स, टूट गया भारत का 20 साल पुराना कीर्तिमान



Afghanistan team records: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को ऐसी हार झेलनी पड़ी, जिसके टीम के खिलाड़ी कभी सपने में भी नहीं सोच रहे होंगे. अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए 8 विकेट से बुरी तरह धूल चटा दी. इस जीत के साथ ही अफगान टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. इसमें एक भारतीय टीम का ऐसा रिकॉर्ड शामिल है, जो 20 साल पहले भारत ने अपने नाम किया था. इसे अफगानिस्तान से पहले कोई भी टीम तोड़ नहीं पाई थी.
वर्ल्ड कप में अफगान ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोरअफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. यह टीम का अब तक का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 288 रन बनाए थे.
वनडे में सबसे बड़ा टारगेट किया चेज
अफगानिस्तान टीम ने अपने वनडे इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है. इससे पहले टीम ने 2014 में यूएई के खिलाफ 274 रन का टारगेट हासिल किया था. इस मैच में टीम ने 283 रन चेज कर लिए. इस लिस्ट में टीम का तीसरा सबसे सफल चेज 269 रन है, जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में इसी साल हंबनटोटा में आया था.
भारत का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज भारत ने 2003 में किया था, लेकिन अब अफगानिस्तान के नाम यह रिकॉर्ड हो गया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के द्वारा बनाया गया 283 रनों का स्कोर बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया और इतिहास के पन्नों में अपने नाम दर्ज करा लिया.
रहमत-हश्मतुल्लाह ने सबको छोड़ा पीछे
अफगान के रहमत शाह और हश्मतुल्लाह शाहिदी ने टीम के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबको पीछे छोड़ दिया है. रहमत शाह ने इस मैच में नाबाद 77 और हश्मतुल्लाह ने नाबाद 48 रन बनाए. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अफगान बल्लेबाजों में रहमत 404 रन के साथ टॉप पर हैं, जबकि हश्मतुल्लाह के नाम 365 रन हैं. वह दूसरे नंबर पर हैं.



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top