Sports

babar azam statement after pakistan shameful loss against afghanistan pak vs afg world cup 2023 | PAK vs AFG: अफगानिस्तान से शर्मनाक हार पर टूटा बाबर का दिल, इन खिलाड़ियों पर खुलेआम निकाला गुस्सा!



Babar Azam Statement: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी. इससे पहले टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को मात दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने बल्लेबाजों ने टॉप क्लास प्रदर्शन करते हुए मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 49 ओवर में 286 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. 
इन खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदारपाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, ‘इससे हमें दुख होता है. हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था. गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं ले पा रहे. वर्ल्ड कप में अगर आप एक भी डिपार्टमेंट में अच्छे नहीं हैं तो मैच हार जाएंगे. मैदान में चौके नहीं रोके और जमकर रन लुटाए जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा.’ 
गेंदबाजों पर जमकर बरसे 
पाक कप्तान ने गेंदबाजों को इस हार का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘गेंदबाजी – हमने अच्छी शुरुआत की. बीच के ओवरों में हमें विकेट की जरूरत थी लेकिन हम कोई विकेट नहीं ले सके. जिस तरह से उन्होंने तीनों डिपार्टमेंट्स में बेहतरीन खेल दिखाया, उसका पूरा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है. इसलिए वो जीत गए. हम गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा नहीं खेल रहे हैं. अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. हमने बीच के ओवरों में लेंथ पर गेंद नहीं डाली, खासकर हमारे स्पिनरों ने. हम बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

भेड़ पालन: ये फॉर्मूला आपकी किस्मत पलटने का साबित हो सकता है, 6 महीने में ही शुरू हो जाएगी आय, जानें कैसे शुरू करना है

रामपुर के सुरेशपाल ने सिर्फ 25 भेड़ों से शुरू किया काम और आज उनके पास 70 से ज्यादा…

AP CM Urges Central Team To Recommend Immediate Release Of Relief Funds
Top StoriesNov 12, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय टीम से जल्द से जल्द राहत राशि के वितरण के लिए तत्काल सिफारिश करने का अनुरोध किया है।

विजयवाड़ा: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय टीम को आगाह किया है कि वे विनम्र सिफारिशों के माध्यम से…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Scroll to Top