Sports

मैच के बीच में ही आपस में भिड़ गईं सिंधु और कैरोलिना मारिन, लिया गया तगड़ा एक्शन| Hindi News



PV Sindhu News: ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शनिवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन की अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी कारोलिना मारिन से तीन गेम में हार कर बाहर हो गई. यह मुकाबला एक घंटे 13 मिनट तक चला जिसमें सिंधु को 18-21, 21-19, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों में शाब्दिक जंग भी देखने को मिली जिससे दोनों को पीले कार्ड भी मिले.
आपस में भिड़ गईं सिंधु और कैरोलिना मारिनभारतीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सिंधु पिछले सप्ताह फिनलैंड में आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन वह इससे आगे बढ़ने में नाकाम रही थी. सिंधु की मारिन के हाथों यहां लगातार पांचवीं हार है. स्पेन की खिलाड़ी ने उन्हें 2016 में रियो ओलंपिक के फाइनल और 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भी हराया था.
 (@gharkekalesh) October 22, 2023

मारिन चिल्लाती रही
सिंधु और मारिन इससे पहले एक दूसरे की तारीफ करते रहे हैं लेकिन शनिवार को कोर्ट पर ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला. अंपायर ने दोनों को कई बार चेतावनी दी और आखिर में उनको पीला कार्ड दिखाना पड़ा. अंपायर ने उन्हें अंक हासिल करने पर जश्न मनाने का तरीका बदलने को भी कहा. मारिन इसके बाद भी चिल्लाती रही और जश्न मनाती वही जबकि सिंधु को सर्विस लेने में देर करने के कारण दो बार चेतावनी दी गई. मारिन ने पहला गेम जीतने के बाद जोर-जोर से चिल्ला कर जश्न मनाया इसके लिए उन्हें चेतावनी भी मिली.
सिंधु को सर्विस लेने के लिए जल्दी तैयार नहीं होने पर चेतावनी दी
सिंधु ने दूसरा गेम जीत कर वापसी की. निर्णायक गेम में अंपायर ने सिंधु को सर्विस लेने के लिए जल्दी तैयार नहीं होने पर चेतावनी दी. इस पर सिंधु को अंपायर से यह कहते हुए सुना गया,‘आपने उसे ज़ोर से चिल्लाने की अनुमति दे रखी है, पहले उसे समझाओ और तब मैं तैयार हो जाऊंगी.’ इसके तुरंत बाद शटल सिंधु के कोर्ट में गिर गई और दोनों इसे लेने के लिए गई. यहां पर भी दोनों के बीच नोक झोंक हुई. 
गिरी हुई शटल नहीं उठाने के लिए कहा
अंपायर ने तब दोनों खिलाड़ियों को बुलाकर पीला कार्ड दिखाया और मारिन को सिंधु की तरफ गिरी हुई शटल नहीं उठाने के लिए भी कहा. इससे सिंधु की लय गड़बड़ा गई और मारिन ने लगातार अच्छा खेल दिखाकर 13 मैच प्वॉइंट हासिल करके आसानी से मैच अपने नाम किया. सिंधु ने कहा कि उनकी प्रतिद्वंद्वी ने ‘गलती की थी’ लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिद्वंद्विता खेल के लिए अच्छी है.
पिछले दो टूर्नामेंट से काफी आत्मविश्वास मिला 
सिंधु ने कहा, ‘हम जब भी खेलते हैं, कोर्ट पर कुछ अन्य चीजें चल रही होती हैं, तो हां… बहुत सारे लोग इसके बारे में बात करते हैं. यह अच्छा लगता है कि प्रतिस्पर्धा हमेशा ऊंची होती है और प्रतिद्वंद्विता होनी चाहिए क्योंकि इसी तरह खेल बढ़ता है. मुझे हालांकि आज लगा कि कोर्ट में थोड़ी अधिक प्रतिद्वंद्विता थी लेकिन मुझे लगा कि वह (मारिन) अपनी ओर से गलत थी.’ सिंधु के लिए यह साल अब तक अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि यूरोप में खेले गए पिछले दो टूर्नामेंट से काफी आत्मविश्वास मिला है.
धीरे-धीरे खुद में सुधार कर रही हूं
सिंधु ने कहा, ‘यह एक अच्छी शुरुआत है. यूरोपीय सर्किट पर आर्कटिक ओपन और डेनमार्क ओपन में मैं फाइनल में नहीं जा सकी, लेकिन सेमीफाइनल में खेलकर, मैं धीरे-धीरे खुद में सुधार कर रही हूं. यह अपने आप में एक बड़ी बात है.’ सिंधु ने कहा, ‘इससे मेरा हौसला बढ़ता है और मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है. यहां से बहुत सारी सकारात्मक चीजें सीखने को मिलती हैं.’



Source link

You Missed

Congress calls India’s exit from Tajikistan airbase a setback for strategic diplomacy
Top StoriesNov 1, 2025

कांग्रेस ने ताजिकिस्तान एयरबेस से भारत के निकाले जाने को रणनीतिक द्विपक्षीयता के लिए एक नुकसान बताया है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को ताजिकिस्तान के ऐनी एयरबेस पर भारत के ऑपरेशन बंद करने के निर्णय…

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

गाजियाबाद समाचार : आज से दिल्ली में BS-3 वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध? क्या निजी वाहनों पर लागू होगा GRAP-2 का नियम

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच आज से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-2) लागू हो गया है। इसे…

CM Pinarayi Declares Kerala Free of Extreme Poverty
Top StoriesNov 1, 2025

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घोषणा की कि केरल अत्यधिक गरीबी से मुक्त हो गया है

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शनिवार को विधानसभा में घोषणा की कि राज्य में अत्यधिक गरीबी का…

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

चालीस लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा मेला में जाकर करेंगे स्नान, भीड़ देख प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन

हापुड़ में गंगा मेले के लिए अस्थायी ट्रैफिक व्यवस्था हापुड़. कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व नजदीक आते ही…

Scroll to Top