Sports

virat kohli rohit sharma kl rahul suddenly leave team india camp after new zealand match world cup 2023 | Team India: अरे ये क्या! न्यूजीलैंड पर जीत के बाद 3 भारतीय खिलाड़ियों ने अचानक क्‍यों छोड़ा टीम कैंप?



Indian Players leave camp during world cup: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकबले में 4 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के 3 मैच विनर खिलाड़ियो ने अचानक टीम कैंप छोड़ दिया है. लेकिन ऐसा क्यों हुआ है. आइए आपको इसकी असली वजह बताते हैं.
इन खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम कैंपटीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अचानक टीम कैंप छोड़ दिया है. इनके अलावा श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह कर टीम के कई साथ खिलाड़ियों भी कैंप छोड़ चुके हैं. इसके पीछे वजह क्या है आइए आपको बताते हैं. बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 अब तक हुए 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है. 
अचनाक खिलाड़ियों ने क्यों छोड़ा टीम कैंप?
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने परिवार से मिलने के लिए छुट्टियों पर निकल गई है. न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ होना है जोकि 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा. इससे पहले टीम के पास सात दिन का वक्त है, जिसमें खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ समय बिता सकेंगे.’
विराट-रोहित के लिए जरूरी ब्रेक
विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए यह रेस्ट बेहद जरूरी है. रिपोर्ट में बताया गया कि, ’30 अगस्त से 17 सितंबर तक चले एशिया कप में व्यस्त रहने के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित अधिकांश खिलाड़ी यात्रा कर रहे हैं.’ बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया था कि, ‘यह उचित है कि खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ कुछ समय मिले क्योंकि दो मैचों के बीच सात दिन का लंबा समय है.’
सेमीफाइनल से दो जीत दूर भारत
बता दें कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 2 और जीत की जरूरत है. अगर कोई टीम 14 पॉइंट्स अर्जित कर लेती है तो वह सीधे टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी. इस रेस में न्यूजीलैंड और भारत की जगह अभी से पक्की नजर आ रही है. न्यूजीलैंड के 4 जीत के साथ 8 अंक हैं.



Source link

You Missed

Humanoid robot Vyomitra onboard uncrewed Gaganyaan mission: ISRO chief
Top StoriesNov 3, 2025

मानव-आकार का रोबोट व्योमित्रा अनचार्टर्ड गगनयान mission पर सफलतापूर्वक स्थापित: ISRO के अध्यक्ष

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अगले पांच महीनों में सात मिशनों का लक्ष्य रखा है। नारायण ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

अमेठी में बनेगा पहला शूटिंग रेंज…खिलाड़ियों को बड़ा मौका मिलेगा, 15 दिन में होगा तैयार

अमेठी में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. जिले के भीमराव अंबेडकर…

Modi Accuses RJD of Stalling Bihar Projects to Avenge 2005 Ouster
Top StoriesNov 3, 2025

मोदी ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के परियोजनाओं को रोकने के लिए 2005 के निष्कासन का बदला लेने के लिए कर रही है

बिहार के सहारसा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आरजेडी पर हमला बोला, जिसने बिहार में…

Scroll to Top