नई दिल्ली: जब से दुनिया में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट आया है तभी से सभी जगह डर का माहौल है. दुनियाभर के लोग पहले ही कोरोना की दो लहरों से जूझ चुके हैं और अब इस तीसरे वैरिएंट की खबरों से एक बार बड़ा खतरा बढ़ गया है. इस जानलेवा वायरस का खतरा क्रिकेट और अन्य खेलों पर भी देखा जा सकता है. बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट के चक्कर में आईसीसी ने हाल ही में एक बड़े टूर्नामेंट पर रोक लगा दी है.
रद्द हुआ ये टूर्नामेंट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफ्रीकी क्षेत्र में कोविड-19 के नए वैरिएंट का पता चलने के बाद अगले साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए हरारे में चल रहे क्वालीफायर शनिवार को रद्द कर दिए जिससे रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया. दक्षिण अफ्रीका में नए वैरिएंट के पता चलने के बाद दुनियाभर में डर पैदा हो गया है जिससे कई अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
आईसीसी का बड़ा फैसला
आईसीसी ने कहा कि टूर्नामेंट को रोकने का फैसला उसकी इस चिंता के आधार पर लिया गया है कि ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ने के बाद इसमें भाग लेने वाली टीमें वापस कैसे लौटेंगी. यह फैसला नौ टीमों के शुरुआती लीग चरण के टूर्नामेंट के दौरान लिया गया है जिससे न्यूजीलैंड में होने वर्ल्ड कप 2022 के लिए अंतिम तीन क्वालीफायर के साथ आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अगले चक्र के लिए दो अतिरिक्त टीमों का फैसला होता.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘क्वालीफायर पर फैसला अब टीम रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा जैसा की टूर्नामेंट खेलने की शर्तों में जिक्र किया गया है. इसलिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अब न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में क्वालीफाई करेंगी.’ शनिवार को तीन से दो निर्धारित मैचों का खेल जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान और अमेरिका बनाम थाईलैंड – शुरू हो गया था लेकिन दिन का तीसरा मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच नहीं कराया जा सका क्योंकि श्रीलंकाई टीम के सहयोगी कर्मचारी का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.
कोरोना बना कहर
आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने कहा, ‘हम बचे हुए इस टूर्नामेंट को रद्द करके काफी निराश हैं लेकिन इतने कम समय में लगाये गए कई अफ्रीकी देशों में यात्रा प्रतिबंध के कारण गंभीर जोखिम था कि टीम स्वदेश लौटने में असमर्थ होंगी.’ 4 मार्च से 3 अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड (मेजबान), पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश हैं. बयान के अनुसार, ‘आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2022 से 2025 से) के तीसरे चक्र में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ से 10 कर दी गई हैं जिसमें टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड होंगी.’
FSSAI launches egg safety drive after ‘nitrofurans presence’ triggers uproar
NEW DELHI: India’s food safety regulator, Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI), has started collecting egg…

