Good News for Team India: वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट की पहली जंग है. एक तरफ भारतीय टीम सभी मुकाबले जीतकर यहां पहुंची है तो दूसरी तरह न्यूजीलैंड भी टूर्नामेंट में अजेय रही है. मैच से तुरंत पहले भारत के लिए एक अच्छी खबर यह आई है कि इस मैच में टीम का एक चोटिल खिलाड़ी खेलता नजर आएगा.
हार्दिक का ना खेलना टीम के लिए बड़ा झटका टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में के बड़ा झटका पहले ही लग चुका है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. स्कैन के बाद पता चला कि उनके टखने में चोट आई है, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच मिस करेंगे. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वह खेलते नजर आ सकते हैं.
इस खिलाड़ी का खेलना तय!
इस मुकाबले से एक दिन पहले शनिवार को बड़ी खबर सामने आई थी कि सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं और ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया है. अब एक अच्छी खबर सामने आई है कि सूर्यकुमार यादव इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सूर्यकुमार यादव को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है और वह इस मुकाबले से पहले तक फिट हो जाएंगे.’ रिपोर्ट में आगे लिखा, ‘भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल करने के फैसला किया है.’ बता दें कि कि यह दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहे हैं.
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा.
Congress slams Modi government, says US trade deal has turned into an ordeal
He also shared a video of Trump reiterating his claim that he prevented a nuclear conflict between India…

