Sports

Hardik Pandya Injury concern will not play in dharamshala kl rahul may vice captain odi world cup IND vs NZ | IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का Vice-Captain!



Team India, Vice Captain: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के बीच बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए हैं. पांड्या को ये चोट बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लगी. वह अपना ओवर तक पूरा नहीं कर पाए. इस बीच अपडेट है कि हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं होंगे. हार्दिक इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम के उप-कप्तान भी हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की उप-कप्तानी कौन संभालेगा, ये सवाल जरूर कई फैंस के मन में चल रहा है.
बीसीसीआई ने दिया अपडेटभारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टखने में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान पुणे में गुरुवार को चोट लग गई थी. इसके बाद बीसीसीआई ने हार्दिक का स्कैन कराया. वह रिकवरी के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जा रहे हैं. भारत को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच खेलना है. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग के दौरान बायें टखने में चोट लगी है. उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है.’
कौन होगा टीम का उप-कप्तान?
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) हो सकते हैं. राहुल ने रोहित शर्मा और हार्दिक की की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी संभाली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों को छोटा ब्रेक मिलेगा और टीम के खिलाड़ी 26 अक्टूबर को लखनऊ में इकट्ठा होंगे. 
अभी तक नहीं हारा भारत
बीसीसीआई की मेडिकल टीम हार्दिक पांड्या पर नजर रखे हुए है. वह धर्मशाला नहीं जाएंगे और अब सीधे लखनऊ की यात्रा करेंगे जहां टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है. भारतीय टीम लखनऊ में इंग्लैंड से वर्ल्ड कप मैच 29 अक्टूबर को खेलेगी. बता दें कि धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक इस आईसीसी टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा है. उसने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी है.



Source link

You Missed

3 महीने तक रूठने के बाद वापस लौटे विदेशी निवेशक, खरीदे 14000 करोड़ के शेयर
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंदी ने की आत्महत्या, बरेली में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

UP News Hindi Updates: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रयागराज में…

Class six girl dies by suicide in Jaipur school; probe team denied entry
Top StoriesNov 2, 2025

जयपुर में स्कूल में एक छठी क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जांच टीम को प्रवेश देने से इनकार किया गया

शनिवार को जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल से चौथी मंजिल से गिरकर एक छठी कक्षा की छात्रा अमायरा…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री, क्या बढ़ेगी राजनीति में हलचल! या सीमाओं पर बढ़ेगा तनाव

नवंबर में शनि समेत पांच ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिनमें से दो ग्रह वक्री होंगे. ग्रहों के इन…

Scroll to Top