Uttar Pradesh

खुशखबरी! 61 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बनेगी पार्किंग, तैयार होंगे कई ओवर ब्रिज और सड़कें, जानें डिटेल्स



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे क्रिकेट मैचों को देखते हुए इकाना स्टेडियम के पास 61 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से पार्किंग बनाने का फैसला लिया गया है. ऊपर की ओर पार्क भी विकसित होगा और डबल बेसमेंट में गाड़ियां खड़ी होंगी. पार्किंग बन जाने से इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भविष्य में होने वाले क्रिकेट मैच और दूसरे तरह के खेलों में लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. उन्हें पार्किंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

यह फैसला लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष और मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के सम्बंध में शनिवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक ले लिया है. इस बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हनुमान सेतु, निशातगंज और कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण और निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

साथ ही एसएसबी अंडरपास से बंधा रोड, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जाने के लिए सम्पर्क मार्ग के नव निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया. इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से डालीगंज से समतामूलक चौक होते हुए शहीद पथ तक का सफर सुगम हो जाएगा और शहर की बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा.

बनाया जाएगा नया ओवर ब्रिज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हनुमान सेतु के पास 210 मीटर लंबे दो लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें लगभग 27.47 करोड़ रूपये का खर्च आएगा. इसी तरह 49.42 करोड़ रूपये की लागत से निशातगंज बंधा रोड पर 210 मीटर लंबे चार लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. वहीं, 58.05 करोड़ रूपये की लागत से निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण और चार लेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा.ॉ

54.92 करोड़ रुपए  की लागत से होगा तैयारकुकरैल नदी पर 240 मीटर लंबे 4 लेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें करीब 54.92 करोड़ रूपये की लागत आएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में लोगों को शहीद पथ जाने के लिए अनावश्यक रूप से डेढ़ किलोमीटर अधिक दूरी का सफर तय करना पड़ता है, इसीलिए गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 6 स्थित एसएसबी अंडरपास से गोमती नदी तटबंध पर एक संपर्क मार्ग बनने से लोगों का समय भी बचेगा और ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिल जाएगा. इस कार्य में लगभग 4.91 करोड़ रूपये की लागत आएगी.

इकाना स्टेडियम के लिए सौगातउपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 के सीबीडी एरिया में इकाना स्टेडियम के पास लगभग 6898 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा. इसके ऊपरी हिस्से में आकर्षक हाॅर्टीकल्चर वर्क के साथ पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें ओपन जिम, कियास्क, बेंचेस और टॉयलेट ब्लाॅक आदि होंगे. इस पार्किंग में 236 दो-पहिया और 454 चार-पहिया वाहन एक साथ खड़े किये जा सकेंगे.

डीजीपी आवास तक नयी सड़क बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा हैदर कैनाल के बायें बंधे पर 1090 चौराहा (बालू अड्डा) से डीजीपी आवास तक 920 मीटर लंबी सड़क के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया. उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण में 4.92 करोड़ रूपये की लागत आएगी.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 21:39 IST



Source link

You Missed

Indian citizen harassed, detained at Shanghai airport; passport withheld
Top StoriesNov 24, 2025

शंघाई हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिक को परेशान किया गया, गिरफ्तार किया गया; पासपोर्ट जब्त कर लिया गया

एक अरुणाचल प्रदेश की महिला को चीन के शंघाई हवाई अड्डे पर “अठारह घंटे” तक परेशान किया और…

Scroll to Top