Uttar Pradesh

BHU में छात्रा ने लिया आत्मघाती फैसला, प्रोफेसर के फ्लैट के बाहर की घटना, कैंपस में हड़कंप



वाराणसी. शनिवार को बनारस स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक छात्रा ने गले का नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की. बताया यह जा रहा है कि छात्रा ने यह कदम विश्वविद्यालय परिसर की सड़क पर अंजाम दिया है, फिलहाल छात्रा ट्रामा सेंटर में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छात्रा विश्वविद्यालय के कला संकाय के प्राचीन इतिहास में पढ़ती है. छात्रा का नाम प्रियंका है और इस वक्त वो पीएचडी कर रही है. छात्रा विश्वविद्यालय में ही स्थित जमुना हॉस्टल में रहती है. बताया जा रहा है कि दोपहर में छात्रा ने खुद से अपने गले का नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया यह भी जा रहा है कि छात्रा ने विभाग के प्रोफेसर के फ्लैट के बाहर इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं प्रोक्टोरियल बोर्ड ने छात्रा को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है.

हालांकि पूरी घटना पर बीएचयू प्रशासन जांच की बात कर रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा से बातचीत की है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि छात्रा का इलाज हो और वो जल्दी खतरे से बाहर आये तो मामले पर पूछताछ कर जांच की जाएगा.
.Tags: Banaras Hindu University, Banaras news, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 22:12 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top