Uttar Pradesh

अमिताभ की फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ झांसी का यह लाल! अब स्क्रीन किया साझा, जानें देवदत्त की कहानी



शाश्वत सिंह/झांसी. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पूरी दुनिया दिवानी है. भारत की तीन पीढ़ियां उनकी फैन रही हैं. उनसे मिलने की ख्वाहिश हर किसी के मन में होती है. उनके साथ काम करने की इच्छा भी हर एक्टर की होती है. ऐसी ही एक ख्वाहिश झांसी के रहने वाले देवदत्त बुधौलिया की भी थी. बचपन में अमिताभ बच्चन की फिल्मों को देखकर ही उन्होंने सिनेमा में काम करने का मन बना लिया था. 35 साल बाद अब उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है.हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गणपत में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर किया है. वह अमिताभ बच्चन के साथ सपोर्टिंग एक्टर के रूप में दिखाई देंगे. लोकल 18 से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि मुंबई में वह अपने एक काम से गए थे. वहीं उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए ऑफर मिला. उन्होंने ऑडिशन दिया और फिर उनका चयन हो गया. जब उन्हें पता चला की फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ वह दिखाई देंगे तो उनको विश्वास ही नहीं हुआ. वह स्तब्ध रह गए. इसके बाद जो खुशी हुई उसे वह शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं.अमिताभ की शख्सियत ऐसी कि हो गए मुरीददेवदत्त ने बताया की अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की खुशी इतनी थी की वह अपने कॉल टाइम से 5 घंटे पहले ही पहुंच गए. वैनिटी वैन में वह इंतजार करते रहे. जब अमिताभ बच्चन आए तो उन्हें बुलाया गया. इसके बाद साथ में डायलॉग की रीडिंग हुई. अमिताभ ने उन्हें कुछ टिप्स भी दिए. उन्हें कहीं से महसूस नहीं होने दिया की वह कितने बड़े स्टार के साथ काम कर रहे हैं. उनके बड़प्पन के वह फैन हो गए..FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 20:31 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

क्रिसमस-डे पर कानपुर में कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक डायवर्जन, वरना फंस जाएंगे!

Last Updated:December 24, 2025, 20:16 ISTKanpur News: क्रिसमस के अवसर पर कानपुर यातायात में बड़ा बदलाव किया गया…

Scroll to Top