Sports

virat kohli is 2 catches away to become the third player who takes most catches in the world cup history | IND vs NZ: धर्मशाला में कोहली का इंतजार कर रहा एक और कीर्तिमान, वर्ल्ड क्रिकेट में मचाएंगे तहलका!



World Cup 2023, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्टूबर को महामुकाबला होने वाले है. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. ऐसे में कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है. इस मैच में विराट कोहली अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि नाम कर सकते हैं. वह इस कीर्तिमान से महज चंद कदम दूर हैं.
कोहली के नाम होगा ये बड़ा रिकॉर्डविराट कोहली ने बल्ले से रन बनाते हुए वर्ल्ड कप में कई धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वह अपने नाम फील्डिंग करते हुए एक रिकॉर्ड कर लेंगे. कोहली इस मैच में 2 कैच लपकते ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. वह इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या(18) को पीछे छोड़ देंगे. 
इस भारतीय दिग्गज को भी छोड़ देंगे पीछे
विराट कोहली इस मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनते ही अपने नाम एक और उपलब्धि कर लेंगे. वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे. कोहली ने अब तक 30 मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका 31वां वर्ल्ड कप मैच होगा. इसके साथ ही वह एडम गिलक्रिस्ट के 31 मैचों की भी बराबरी कर लेंगे.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप भारतीय
विराट कोहली – 17 
अनिल कुंबले – 14
कपिल देव – 12 
सचिन तेंदुलकर – 12 
वीरेंद्र सहवाग – 11 
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 11
जहीर खान – 10 
सुरेश रैना – 9 
के श्रीकांत – 9 
उमेश यादव – 8



Source link

You Missed

Congress slams Delhi government's Rs 34 crore cloud seeding drive, calls it a ‘cruel joke’
Top StoriesNov 2, 2025

कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के 34 करोड़ रुपये के क्लाउड सीडिंग अभियान की निंदा की, इसे एक ‘क्रूर मजाक’ करार दिया।

रमेश ने आईआईटी दिल्ली के एट्मॉस्फियरिक साइंसेज सेंटर के 31 अक्टूबर 2025 के एक रिपोर्ट का भी उल्लेख…

Scroll to Top