Uttar Pradesh

व्यापारी ने की थी 2 लाख लूट की शिकायत, पुलिस ने लुटेरों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा, तो मिला 56 लाख का माल



हाइलाइट्सपुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 2 लाख की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी.मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश भाग निकला उस पर इनाम घोषित किया गया है.महाराजगंज. यूपी पुलिस कभी-कभी गजब मामलों में उलझ जाती है. महाराजगंज के ताजा मामले को देख लीजिए. यहां एक व्यापारी के साथ लूट हुई, व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की कि 2 लाख का माल लूट लिया गया. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए आनन-फानन में कार्रवाई शुरू की. आरोपी लुटेरों की जब भनक लगी, तो पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश और एक पुलिसवाला जख्मी हो गया. वहीं एक अन्य बदमाश भाग निकला. लेकिन ताज्जुब की बात यह हुई कि आरोपियों के पास से पुलिस ने 56 लाख का माल बरामद किया. इसमें नगदी सहित लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं.

महाराजगंज के बृजमनगंज थाना इलाके के लेहड़ा जंगल के पास से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने बीते 10 अक्टूबर को एक युवा कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान आरोपियों ने युवा कारोबारी के पैर में गोली मार दी थी. कारोबारी के मुताबकि लुटेरे उसके पास से 2 लाख लेकर फरार हो गए थे. शिकायतकर्ता ने 2 लाख की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि व्यापारी के साथ बड़े पैमाने पर लूट हुई थी.

बदमाशों के पास से 56 लाख की नगदी बरामदपुलिस एसओजी और स्वाट टीम ने कई थानों की फोर्स के साथ मिलकर तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इस दौरान एक सिपाही के भी पैर में गोली लगी है. तीनों बदमाश बेहद शातिर हैं. इनमें से एक पिपराइच गोरखपुर जिले का रहने वाला है. जबकि दो बदमाश महराजगंज के नौतनवा और पनियरा थाना इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से लगभग 56 लाख रुपए कैश 274 ग्राम सोना और 1100 ग्राम चांदी भी मिली है. इसके अलावा हथियार भी बरामद किए गए हैं.

फरार बदमाश पर इनाम घोषितमामले में पुलिस एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि बदमाशों के पास से बरामद कुल माल की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है. इनमें से एक आरोपी फिलहार फरार है. पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस को मामले में इतनी बड़ी सफलता मिलने पर एडीजी और आईजी ने पुलिसकर्मियों को नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र भी दिया है.
.Tags: Crime in up, Crime News, Loot, UP newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 19:06 IST



Source link

You Missed

Congress seeks Amit Shah's resignation over Red Fort blast; questions 'serious security lapses'
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने अमित शाह की इस्तीफे की मांग की रेड फोर्ट विस्फोट के बाद; ‘गंभीर सुरक्षा लापरवाहियों’ के सवाल उठाए

कांग्रेस ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है, जो कथित सुरक्षा…

IT raids in Gujarat expose small parties laundering crores through fake donations
Top StoriesNov 12, 2025

गुजरात में आयकर छापेमारी से छोटी पार्टियों के क्रोरों रुपये के फर्जी दान के माध्यम से धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ

गुजरात में आयकर विभाग ने एक बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत की है, जिसमें छोटे-छोटे राजनीतिक दलों…

6 साल, 15 टेंडर और अब भी सपना अधूरा…फाइलों के जाल में फंसी जोधपुर एलिवेटेड रोड
Uttar PradeshNov 12, 2025

खाना खाने के बाद पेट में गैस या एसिडिटी? रसोई के ये मसाले देंगे तुरंत राहत, पेट की जलन में भी सहायक – उत्तर प्रदेश समाचार

गैस और एसिडिटी की परेशानी ठंड-गर्म मौसम या भारी, मसालेदार भोजन के बाद आम हो जाती है. सही…

Scroll to Top