David Warner, PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. बेंगलुरु में इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस बीच वॉर्नर ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआतऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद अच्छी शुरुआत की. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने मिलकर जमकर रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 82 रन बना लिए. इस दौरान वॉर्नर ने 29 गेंदों का सामना करते हुए आसानी से 40 रन जोड़ लिए. वॉर्नर ने 39 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया जबकि मार्श ने 46 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
वॉर्नर अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपनी टीम के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़कर आगे निकल गए हैं. गिलक्रिस्ट के नाम इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 1085 रन दर्ज हैं. डेविड वॉर्नर अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. लिस्ट में टॉप पर पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोन्टिंग हैं. पोन्टिंग ने आईसीसी वर्ल्ड कप में कुल 1743 रन बनाए हैं.
सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
इसी के साथ डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी तोड़ा. इससे पहले ऑस्टच्रेलिया के लिए 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 80 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 17 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 143 रन बना लिए.
New revelations regarding Ankita Bhandari murder case spark protests against BJP in Uttarakhand
DEHRADUN: Uttarakhand’s infamous Ankita Bhandari murder case has once again gained political attention as social media posts made…

