Sports

world cup 2023 if fans tease or sledge a cricketer in world cup macth know these strict rules of icc | World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच में फैंस ने क्रिकेटर को छेड़ा या की स्लेजिंग तो क्या ICC ले सकता है एक्शन?



World Cup 2023: क्रिकेट के मैदान में कई ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिन्हें सोचकर भी अंदर से घृणा हो जाती है. कई बार काफी उत्सुक होकर एक टीम के फैंस दूसरे टीम के खिलाड़ियों के साथ गलत बर्ताव कर देते हैं. उनपर कुछ फेंक देते हैं या मुकाबले के दौरान उन्हें स्लेज करते हैं. अगर वर्ल्ड कप मैच के दौरान या किसी ICC टूर्नामेंट्स के दौरान ऐसा देखने को मिलता है तो ICC क्या एक्शन ले सकती है?
स्लेज या कुछ फेंकने पर क्या होता है?बता दें कि किसी मैच के दौरन अगर फैंस या दर्शकों के द्वारा स्लेजिंग या खिलाड़ियों पर कुछ फेंका जाता है तो सबसे पहले स्टेडियम में मौजूद पुलिस या स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें बाहर कर दिया जाता है. उन्हें स्टेडियम में बैठने की इजाजत नहीं होती. पुलिस उनसे पूछताछ करती है. यदि कोई शख्स खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान में आ जाता है तो उसपर भी तुरंत कार्यवाई करते हुए बाहर कर दिया जाता है.
क्या ICC ले सकती है एक्शन?
अगर बात की जाए ICC के एक्शन की तो इस मामले में ICC का कोई नियम नहीं है, लेकिन अगर मसला ज्यादा गंभीर होता है तो ICC गलता बर्ताव करने वाले लोगों अगले कुछ मुकाबलों के लिए बैन कर सकती है. खिलाड़ियों की शिकायत के आधार पर उनके लिए कई बार कड़े एक्शन का भी सामना करना पड़ सकता है. 
इरफान पठान ने सुनाया पाकिस्तान वाला किस्सा
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान एक किस्सा सुनाया उन्होंने बताया, ‘पेशावर में हम खेलने गए थे, तब एक पाकिस्तानी फैन ने मेरी आंख के नीचे कील मार दी थी. लेकिन हमने इस बात का बतंगड़ नहीं बनाया. मैं गंभीर रूप से घायल हो सकता था. मैच 10 मिनट के लिए रुका हुआ था. लेकिन हमने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे.’



Source link

You Missed

EAM Jaishankar to visit Canada as New Delhi and Ottawa seek to rebuild ties
Top StoriesNov 5, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर कनाडा की यात्रा पर जाएंगे, नई दिल्ली और ओटावा संबंधों को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं

दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों को “स्थिरता को बहाल करने के लिए संतुलित उपाय करने” और “साझा हितों…

अड़हुल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, फूलों से लद जाएगा पौधा; आज ही करें ट्राई - Uttar Pradesh News
Uttar PradeshNov 5, 2025

अड़हुल के पौधे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, फूलों से लद जाएगा पौधा; आज ही करें ट्राई – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 05, 2025, 19:31 ISTFlowering in hibiscus: अड़हुल ( hibiscus) का पौधा अपनी सुंदरता और धार्मिक महत्व…

Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Top StoriesNov 5, 2025

सर्वेक्षण जहाज इक्षाक भारतीय नौसेना में शामिल होगा, विशाल समुद्री सीमाओं की रक्षा करेगा

भारतीय नौसेना की हाइड्रोग्राफिक फ्लीट को अनूठी क्षमता और विविधता प्रदान करने के लिए इक्षाक नामक जहाज का…

Scroll to Top