Sports

IND vs BAN ODI World Cup 2023 22 years old Tanzid Hasan partnership record litton das Pune | भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ा 22 साल का ये खिलाड़ी, बांग्लादेश की हो गई बल्ले-बल्ले!



IND vs BAN, ODI World Cup : पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. उसने 14 ओवर तक कोई विकेट भी नहीं खोया. बांग्लादेश के 22 साल के एक खिलाड़ी ने बल्ले से जैसे कमाल कर दिखाया. 
बांग्लादेश की अच्छी शुरुआतबांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हसन शांतो ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 63 रन बनाए. उसे पहला झटका पारी के 15वें ओवर में लगा. टीम ने हालांकि तब तक अच्छा स्कोर बना लिया था. बांग्लादेश की फिफ्टी 9.2 ओवर में पूरी हुई जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर तंजीद हसन (Tanzid Hasan) ने छक्का लगाया.
वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
तंजीद और अनुभवी लिटन दास (Litton Das) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  ने पारी के 15वें ओवर की चौथे गेंद पर तोड़ा. कुलदीप ने तंजीद को lbw आउट किया. तब तक तंजीद और लिटन के बीच विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो चुकी थी. दोनों ने मिलकर 1999 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जब नॉर्थम्प्टन में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक 62 रन की जीत के दौरान मेहराब हुसैन और शहरयार हुसैन के बीच 69 रन की साझेदारी हुई थी.
तंजीद का पहला पचासा
22 साल के तंजीद ने इस दौरान अपने वनडे करियर का पहला पचासा भी जड़ा. उन्होंने पारी के 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर निजी स्कोर 50 रन पहुंचाया. उन्होंने 41 गेंदों पर अपने ये अर्धशतक लगाया. तंजीद ने 43 गेंदों पर 51 रनों की अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इस मुकाबले से पहले तक उन्होंने 8 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 56 रन जोड़े थे. उन्होंने इसके अलावा 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 1350 रन जोड़े, जिनमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. 
भारत के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
तंजीद और लिटन दास ने वनडे में भारत के खिलाफ भी पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की. लिस्ट में टॉप पर लिटन दास और मेहदी हसन मिराज का नाम है, जो उन्होंने दुबई में 2018 में 120 रन जोड़े थे. दूसरे नंबर पर तमीम इकबाल और सौम्य सरकार की 102 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप है, जो मीरपुर में 2015 में बनी थी.



Source link

You Missed

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Scroll to Top