Sports

BIG BLOW to Pakistan Injured Opener Fakhar Zaman Salman Agha Unavailable For Australia match World Cup 2023 | PAK vs AUS: पाकिस्तान को लगा ‘डबल’ झटका, 2 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे अगला वर्ल्ड कप मैच



PAK vs AUS, ODI World Cup 2023 : पाकिस्तानी टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अभी तक 3 मैच खेले हैं. इनमें से 2 जीते. एकमात्र हार उसे भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिली. अब बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली इस टीम को बड़ा झटका लगा है.
AUS के खिलाफ मैच से पहले झटकापाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अपना अगला मैच बेंगलुरु में खेलना है, जो 20 अक्टूबर शुक्रवार को होगा. इस मुकाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम के 2 खिलाड़ी ये मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. ये 2 खिलाड़ी पाकिस्तान के चोटिल ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) और अस्वस्थ ऑलराउंडर सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) हैं.
ये है वजह
फखर जमां और सलमान अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. जमां घुटने की चोट से उबर रहे हैं जबकि सलमान बुखार से पीड़ित हैं. पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने गुरुवार को एक बयान में इस बात की पुष्टि की.
चोट का चल रहा है इलाज
पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा, ‘फखर जमां का घुटने की चोट के लिए इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ बयान में कहा गया है, ‘सलमान अली आगा को बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद बुखार हो गया था और वह उससे उबर रहे हैं. टीम के अन्य खिलाड़ी खेलने के लिए फिट हैं.’ जमां अभी तक वर्ल्ड कप में केवल एक मैच खेल पाए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पाकिस्तान के शुरुआती मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे. इसके बाद उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को टीम में लिया गया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 113 और भारत के खिलाफ 20 रन जोड़े. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top