Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ तमाम दिग्गज गेंदबाजों कोई पीछे छोड़ते हुए अपने नाम बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं. वह इसके बेहद नजदीक हैं. अभी तक मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है. वह 14 मुकाबलों के बाद वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 8 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
घातक फॉर्म में हैं बुमराह टीम इंडिया के लिए कई महीनों बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह इस समय घातक फॉर्म में हैं. वर्ल्ड कप 2023 के अब तक हुए तीन मुकाबलों में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं. अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी जमे हुए बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपना शिकार बनाया था. इस मुकाबले में की नजरें 31 साल पुराने रिकॉर्ड पर होंगी जो पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने बनाया था. सिर्फ कपिल देव ही नहीं वह तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं.
तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक खेले 12 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनका 13वां वर्ल्ड कप मैच होगा. इस मैच में वह महान कपिल देव से आगे निकल सकते हैं. वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कपिल देव का नाम भी शुमार हैं. उन्होंने 1979-1992 के दौरान 28 विकेट झटके थे. बुमराह इनको पीछे छोड़ने से महज 3 विकेट दूर हैं. अगर अगले मुकाबले में वह 3 विकेट ले लेते हैं तो वह कपिल देव से आगे निकल जाएंगे.
इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ सकते हैं
बुमराह अगर 5 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी(30) को पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ-साथ शोएब अख्तर(30) को भी वह पीछे छोड़ देंगे. अनिल कुंबले(31) की बराबरी करने के लिए उन्हें 5 ही विकेट की जरूरत है.
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जहीर खान – 44
जवागल श्रीनाथ – 44
मोहम्मद शमी – 31
अनिल कुंबले – 31
कपिल देव – 28
जसप्रीत बुमराह – 26
PM Modi criticises Congress for ‘defending infiltrators’ during Guwahati Airport inauguration
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi on Saturday launched a scathing attack on the Congress for speaking up in…

