World Cup 2023, Points Table, India Position: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला होना है. इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 के पायदान से नीचे फिसल गई है. न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हराने के बाद पहले पायदान पर पहुंच गई है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड की जीत के साथ नीचे फिसल गई है. आइए आपको बताते हैं लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल के बारे में.
जीत का चौका लगाकर पहले नंबर पर पहुंची न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अबतक घातक फॉर्म में दिखी है. बुधवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों के बड़े अंतर से हराकर अंकतालिका में नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगान टीम मात्र 139 रनों पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड टीम का इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला.
इस नंबर पर पहुंचा भारत
न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारतीय टीम नीचे फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के 4 मैचों में सभी जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं. वहीं, भारतीय टीम 3 मैचों में जीत के साथ 6 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जबकि चौथे पायदान पर पाकिस्तान की टीम बनी हुई है.
बाकी टीमों का ये है हाल
इंग्लैंड की टीम 3 में से 1 मैच जीतकर पांचवें नंबर पर है. वहीं, बांग्लादेश की 3 में से एक ही जीत दर्ज कर पाई है और छठे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी की और जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के भी 2 अंक हैं और टीम सातवें नंबर पर है. नीदरलैंड और अफगानिस्तान भी 2 अंकों के साथ क्रमश: आठवें और नौवें पायदान पर हैं. जबकि श्रीलंका का अब तक इस टूर्नामेंट में खाता नहीं खुला है. टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है.
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

