IND vs BAN, Latest Weather Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. इससे ठीक पहले बारिश ने दस्तक दे दी है. बुधवार को टीमों के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बूंदा-बांदी देखने को मिली. ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या मैच के समय भी बारिश होगी. मौसम का अपडेट क्या है! आइए जानते हैं.
क्या बारिश से हो जाएगा मैच का मजा किरकिरा?बांग्लादेश-भारत मैच पर बारिश का साया मंडरा चुका है. मुकाबले से कुछ घंटे पहले मैदान पर बारिश देखने को मिली जिसने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. लेकिन क्या मैच में भी बारिश होने की आशंका है? दरअसल, बुधवार को दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन के दौरान हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली थी जिसके बाद पिच को ढक दिया गया था. हालांकि, लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट फैंस को खुश कर देगी.
ये है मौसम का ताजा अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो मैच के दिन बादल बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. खेल में बारिश के खलल की कोई संभावना नहीं है, जोकि फैंस के लिए काफी खुशी की बात है. तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी लेवल लगभग 41% रहने की उम्मीद है. बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में दो लीग मुकाबलों में बारिश खलल डाल चुकी है. ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका और साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले में बारिश देखने को मिली थी, लेकिन उनके नतीजे भी निकले.
वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड
शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहंदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम.
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर.
Uttarakhand anti-conversion bill stalls at Raj Bhavan over technical flaws
DEHRADUN: A major legislative initiative of the Uttarakhand government aimed at substantially toughening penalties for forced religious conversions…

