Fastest Fifty Record in T20 : भारत के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने एक कीर्तिमान रचा. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने का विश्व कीर्तिमान आज भी युवी के नाम दर्ज है. इस बीच उनका एक रिकॉर्ड 21 दिन में 1 नहीं बल्कि 2 बार टूट गया.
21 दिन में 2 बार टूटा रिकॉर्डयुवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंद पर अर्धशतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने तब इंग्लैंड के स्टार पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे. अब 16 साल बाद युवराज का रिकॉर्ड 21 दिन में 2 बार टूट गया. ये रिकॉर्ड सबसे तेज अर्धशतक का है. पहले नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा, फिर आशुतोष शर्मा ने भी बल्ले से कोहराम मचाया. हालांकि आशुतोष ने ये मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया.
दीपेंद्र ने 9 गेंद पर जड़ा अर्धशतक
चीन के हांगझोउ में खेले गए एशियन गेम्स (Asian Games-2023) के एक मैच में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 27 सितंबर को खेले गए इस मैच में दीपेंद्र सिंह ने महज 9 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया. उनकी टीम ने भी पुरुष टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाया. दीपेंद्र सिंह इस मैच में नंबर-5 पर उतरे और 10 गेंदों पर 8 छक्के लगाते हुए 52 रन बनाकर नाबाद रहे. उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 520 का रहा. उन्होंने लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के भी जड़े. जवाब में मंगोलिया सिर्फ 41 रन ही बना पाया.
आशुतोष ने मचाया कोहराम
अब 17 अक्टूबर को टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के मैच में आशुतोष शर्मा ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने महज 11 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया. 25 साल के आशुतोष शर्मा करीब 4 साल बाद कोई टी20 मैच खेलने उतरे थे. रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले आशुतोष 12 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने इस दौरान 442 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1 चौका और 8 छक्के जड़े. रेलवे ने 5 विकेट पर 246 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश 18.1 ओवर में 119 रन पर सिमट गया.
Chhattisgarh showcases innovation drive with TechStart 2025; unveils major investments, partnerships
RAIPUR: The Chhattisgarh government resolutely ‘showcased its growing innovation economy’ as it hosted “Chhattisgarh TechStart 2025”, a notable…

