Uttar Pradesh

8वीं पास महिला ने कृषि अनुसंधान केंद्र से नर्सरी की ट्रेनिंग लेकर बदली तकदीर, जानें कैसे



विशाल भटनागर/मेरठः कृषि के क्षेत्र में महिलाएं अब बेहतर कार्य कर आर्थिक तौर पर अपने परिवार का पालन पोषण करने की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय कृषि प्रदर्शनी में भी देखने को मिला, जहां कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाया गया है.

8वीं पास महिला सुमन सैनी ने बताया कि उन्होंने अपनी आजीविका चलाने के लिए कृषि अनुसंधान केंद्र से नर्सरी की ट्रेनिंग ली. इसके बाद अपनी नर्सरी में 13235, 14201, 118, शाहिद अन्य प्रकार की गन्ने की पौध तैयारी कर रही हैं, जो किसानों को बेचती हैं. बताया कि 5 बीघा में उनके द्वारा यह नर्सरी का कार्य किया जा रहा है. लेकिन, जब अधिक डिमांड होती है, तो उन्हें किराए पर भी जमीन लेनी पड़ती है. बताया कि वह आधुनिक पद्धति के माध्यम से अपनी नर्सरी में बेहतर पौध उगाती हैं.

सरकार की मदद बन रही माध्यमआगे बताया की भारत व प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए जहां विशेष रूप से ट्रेनिंग उपलब्ध कराई गई, वहीं अनुसंधान केंद्र से ही विभिन्न बीज, खाद सहित अन्य प्रकार की चीज भी निशुल्क उपलब्ध हो जाते हैं. बताया कि आप उनके साथ अन्य महिलाएं भी जुड़ रही हैं, जिनके घर की आजीविका भी इसी के माध्यम से चल रही है.

‘सास मारती है ताना, दिखाऊंगी फोटो’राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी इस महिला के स्टाल पर जब पहुंचीं तो महिला ने राज्यपाल के साथ एक फोटो लेने के लिए निवेदन किया. जब राज्यपाल ने इस बारे में उससे पूछा तो महिला ने उन्हें बताया, ”सास और आसपास के लोग उसे ताना मारते हैं. तुम इधर-उधर मेले में घूमती रहती हो, उससे क्या फायदा है”. अब बता पाऊंगी की उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से भी रूबरू होने का मौका मिल है. इस महिला की बात को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा मंच से भी उद्बोधन के दौरान बात कही गई थी.
.Tags: Local18, Meerut news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 23:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top