Sports

ICC ने इस क्रिकेटर को सुनाई बड़ी सजा, बाउंड्री लाइन पर कर दी थी ये हरकत| Hindi News



ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है. रहमानुल्लाह गुरबाज ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन किया जो क्रिकेट उपकरण, जर्सी, मैदानी उपकरण या फिटिंग्स को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है.
ICC ने इस क्रिकेटर को सुनाई बड़ी सजाआईसीसी ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा है, क्योंकि यह 24 महीने में उनका पहला अपराध है. यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 19वें ओवर की है जब गुरबाज ने आउट होने के बाद अपना बल्ला सीमा रेखा और एक कुर्सी पर दे मारा था. गुरबाज ने अपना अपराध और आईसीसी एलीट पेनल के मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली तो औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. अफगानिस्तान ने उस मैच में इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था.
अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 49.5 ओवर में 284 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई. राशिद खान ने जैसे ही मार्क वुड को बोल्ड किया, खुशी से उछलते अफगान क्रिकेटरों के चेहरों पर साफ था कि यह जीत उनके और उनके देश के लिए कितने मायने रखती है. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक (61 गेंद में 66 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. वहीं, अफगानिस्तान के लिए पहले 16 गेंदों में 28 रन बनाने वाले मुजीब उर ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए तीन विकेट चटकाए. अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने छह ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए. वर्ल्ड कप 2023 के मैच में अफगानिस्तान के हाथों इंग्लैंड की करारी हार के पीछे जोनाथन ट्रॉट का हाथ है. जोनाथन ट्रॉट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ियों की हर कमजोरियों और ताकत के बारे में जानते हैं. जोनाथन ट्रॉट की चतुर रणनीति वर्ल्ड कप 2023 के मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए तबाही का कारण बन गई.



Source link

You Missed

Assam CM Himanta vows to free encroached land from infiltrators; restore them to indigenous people
Top StoriesNov 12, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि वे अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन से अवैध प्रवासियों को मुक्त करेंगे और उन्हें आदिवासी लोगों को वापस देंगे।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार अवैध रूप से कब्जे वाली जमीनों…

Lal Quila Blast: हमारा बेटा कभी नहीं लौटेगा, पंकज की मौत से बिहार में कोहराम
Uttar PradeshNov 12, 2025

सहारनपुर को ‘नया कश्मीर’ क्यों बनाना चाहते थे आतंकी? दीनी तालीम और MBBS पढ़ने वाले स्टूडेंट रहे ‘बड़े शिकार’

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आतंकी साजिश का खुलासा: जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा के लिए काम करने वाले डॉक्टर…

Scroll to Top