Uttar Pradesh

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मनाई गई स्थापक सर सैयद अहमद खान की 206वीं जयंती



वसीम अहमद/अलीगढ़. AMU में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 206वीं जयंती मनाई गई. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 206वीं जयंती पर एएमयू कुलपति व अन्य स्टॉफ द्वारा सर सैयद अहमद खान की मजार चादर पोशी की गई. सर सैयद के मजार पर चादरपोशी से पहले यूनिवर्सिटी की जमा मस्जिद में कुरान खानी की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहबाद हाई कोर्ट बेंच की लखनऊ बेंच के मुख्य न्यायाधीश अता उर रहमान मसूदी रहे.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देश का एक उत्कृष्ठ संस्थान है जिसकी स्थापना का सपना सर सैयद अहमद खान ने देखा था. 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में भारत में मुस्लिमों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने उनकी शिक्षा का बीड़ा उठाया और स्कूल खोलने से शुरूआत की. आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने एक कॉलेज खोला जो बाद में यूनिवर्सिटी में बन गया. आज तक इस यूनिवर्सिटी से कई नामी गिरामी हस्तियां पढ़ कर दुनिया में अपना और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन कर चुकी हैं, जिनमें भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के भी कई मशहूर लोग शामिल हैं.

1920 में बनी यूनिवर्सिटीसर सैयद अहमद खान ने 1857 की क्रांति के बाद मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की जरूरत को महसूस किया और स्कूल खोलने से शुरुआत की. इसके बाद 1877 में उन्होंने अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की जो 24 मई 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बदल गया. लेकिन उससे काफी पहले ही (1898 में) सर सैयद अहमद खान यह दुनिया छोड़ चुके थे.

कई विधा से जुड़े लोगअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने उत्कृष्ठ शिक्षा से देश भर में खुद को एक बढ़िया संस्थान के रूप में स्थापित किया है. भारत ही नहीं पाकिस्तान तक के कई बड़े नाम इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं. भारत में भी कई क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कई है. इसमें फिल्म, लेखन, खेल, राजनीति तक के लोग शामिल हैं.

कितनी बड़ी है यूनिवर्सिटी ?अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के 467.6 हेक्टेयर के इलाके में फैली है. इसमें सात बड़े कॉलेज हैं. इसके अधिकांश स्टाफ और छात्र इसी यूनिवर्सिटी में रहते हैं. यह छात्रों के लिए80 होस्टल वाले 19 हॉल ऑफ रेजिडेंस हैं. हर हॉल में रीडिंग रूम , लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स क्लब, आदि कई सुविधाएं प्रदान की गई है.

सर सैयद अहमद की जयंतीअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर गुलरेज अहमद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 206वीं सालगिरह बहुत मुबारक हो. मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि यह साल खैरियत से गुजरे यूनिवर्सिटी के लिए और यहां के छात्र-छात्राओं के लिए. मैं यह दुआ करूंगा कि यूनिवर्सिटी में हमेशा अमन और चैन बना रहे.
.Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 15:45 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top