Uttar Pradesh

UP Weather Update: यूपी में आज भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ अब पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो चुका है. सोमवार देर शाम को आंधी के साथ ही हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई और बिजली भी गिरने के मामले सामने आए हैं. यही नहीं पूरे प्रदेश भर में 6 लोगों की मौत का भी आंकड़ा सामने आया है. इसके अलावा किसानों की गन्ना और धान की फसल को भी इस बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के आने का पूर्वानुमान जताते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया था. फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 अक्टूबर यानी मंगलवार को भी देखने के लिए मिलेगा. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर से मौसम साफ होता हुआ नजर आ रहा है. बात करें तापमान की तो अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहने का पूर्वानुमान है.

बारिश से बढ़ेगी ठंड

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश की वजह से ठंड बढ़ेगी. लोगों को कंपकपी का एहसास होने लग जाएगा. सुबह, रात और शाम को ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को ठंड का एहसास होगा. बात करें पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडे जिले की तो मेरठ सबसे ठंडा जिला रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.इन जिलों में रिकॉर्ड हुई बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर में 23 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 14 मिलीमीटर, नजीबाबाद में 34 मिलीमीटर, बरेली में 1.8 मिलीमीटर और चुर्क में 22 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा दूसरे जिलों में भी अच्छी बारिश रिकार्ड की गई है.

आज ऐसा रहेगा तापमान

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस लेकर 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP news, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 07:29 IST



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top