Uttar Pradesh

पेशाब में हर तरह की दिक्कतों से मिल जाएगी मुक्ति, अभी से अपना लें ये 5 नुस्खें, जल्द मिलेगा फायदा



हाइलाइट्सपेशाब के रंग और गंध में बदलाव यूरेनरी या किडनी प्रोब्लम के संकेत हो सकते हैं.पेशाब से संबंधित परेशानियों के लिए क्रेनबेरी का जूस बहुत फायदेमंद होता है.How to Get Rid of Urine Problems: पेशाब हमारे शरीर का हाल बयां करता है. यानी अगर हमारा शरीर किसी परेशानी में रहता है तो इसका पहला संकेत पेशाब में ही दिखता है. पेशाब का रंग और इसकी गंध दोनों से डॉक्टर बीमारी के संकेतों को पकड़ते हैं. इसलिए पेशाब करने में दक्कत को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. दरअसल पेशाब करने में तभी दिक्कत होती है जब पेशाब में किसी तरह का इंफेक्शन होता है या किडनी में किसी तरह की दिक्कत होती है. हालांकि इसके और भी कुछ कारण हैं लेकिन मोटे तौर ये दो वजहें पेशाब में दिक्कत के लिए जिम्मेदार हैं. इसलिए सबसे पहले यह समझते हैं कि पेशाब में दिक्कत की पहचान कैसे करें.

पेशाब में दिक्कत के ये हैं संकेत

मायो क्लिनिक के मुताबिक पेशाब के रंग और गंध में बदलाव यूरेनरी या किडनी प्रोब्लम के संकेत हो सकते हैं. इसके साथ ही पेशाब में अगर जलन देने लगे तो यह भी यूरेनरी इंफेक्शन हो सकता है. वहीं पेशाब करते समय दर्द, पेशाब करने में जोर लगाना, बार-बार पेशाब लगना, बहुत जोर से पेशाब लगना, अपने आप पेशाब निकल जाना, पेशाब से खून आना, निजी अंगों के आस-पास दर्द होना या खुजली होना, यौन क्रिया में दिक्कत, पीरियड्स में दिक्कत, लोअर बैक पेन, पेट के निचले हिस्से में दर्द जैसी शिकायतें हैं तो इसका मतलब है कि यूरेनरी इंफेक्शन या किडनी में कोई दिक्कत हो गई है. इन लक्षणों के साथ यदि बुखार, आंखों में कमजोरी, थकान, तेज प्यास लगना, पस डिस्चार्ज होना, उल्टी होना जैसे लक्षण भी साथ में हैं तो यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. इसलिए इन स्थितियों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

इन परेशानियों से मुक्ति कैसे पाएं

1. ज्यादा पानी पीएं-हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक अगर आप पर्याप्त पानी पीएंगे तो पेशाब से संबंधित कई तरह की समस्याओं का समाधान कुछ दिनों में मिल जाएगा. पानी के साथ-साथ आफको चाय, कॉफी, सोडा आदि का सेवन कम करना होगा.

2. पेशाब को रोके नहीं-यदि पेशाब में दिक्कत है तो पेशाब को रोके नहीं. जल्दी-जल्दी पेशाब करने से यूरेनरी ट्रैक्ट में परेशानी दूर हो सकती है.

3. एंटीबायोटिक-यदि पेशाब में इंफेक्शन है और यह मामूली परेशानी दे रहा है तो इस स्थिति में एंटीबायोटिक आपको मदद पहुंचा सकता है. पेशाब से संबंधित अधिकांश इंफेक्शन के लिए बैक्टीरिया जिम्मेदार होता है. एंटीबायोटिक बैक्टीरिया का मार देता है.

4. हीटिंग पैड-अगर पेशाब से संबंधित परेशानी है तो पेट के निचले हिस्से और प्रजनन अंगों के आसपास हीटिंग पैड रखें. इससे बहुत आराम मिलेगी. मेडिसीन के साथ हीटिंग पैड का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.

5. क्रेनबेरी का जूस-पेशाब से संबंधित परेशानियों के लिए क्रेनबेरी का जूस बहुत फायदेमंद होता है. अध्ययन में पाया गया है कि क्रेनबेरी का जूस दवा की तरह असर करता है. अगर पेशाब से संबंधित परेशानी नहीं है तो क्रेनबेरी का जूस इस परेशानी को सामने नहीं आने देगा.

इसे भी पढ़ें-शरीर में कहीं भी दिखें ये 5 संकेत तो तुरंत हो जाएं सतर्क, कैंसर की हो सकती है सुगबुगाहट, डरने के बजाए डॉक्टर के पास जाएं

इसे भी पढ़ें-1.28 अरब लोगों को है हाई बीपी, आधे को पता भी नहीं, कहीं आप भी तो नहीं हैं जद में, इससे पहले शुरू कर लें ये 5 काम
.Tags: Health, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 21:38 IST



Source link

You Missed

Former Uttarakhand CM Harish Rawat escapes unhurt after convoy vehicle hits escort car near Meerut
Top StoriesOct 19, 2025

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मेरठ के पास एस्कॉर्ट कार को टक्कर लगने के बाद बिना किसी चोट के बचाया गया

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत को शनिवार शाम को मेरठ के पास…

वृश्चिक राशि: 7 ग्रहों का अशुभ योग बना रहा है 'जाल', जानें अचूक उपाय
Uttar PradeshOct 19, 2025

बाराबंकी पुलिस द्वारा शुरू की गई देवा मेला के दौरान बुजुर्गों को देवा मेला का परिचर्चित पर्यटन प्रोग्राम, पूरे देश में सराहा जा रहा है।

बाराबंकी पुलिस ने किया सराहनीय काम, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरों पर लौटी मुस्कान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी…

Scroll to Top