बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर 64 वर्ष की उम्र में भी कई युवा एक्टर से ज्यादा फिट नजर आते हैं. लेकिन, अनिल कपूर की सेहत को लेकर उनके फैंस में अचानक टेंशन शुरू हो गई है. क्योंकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने बताया कि यह ट्रीटमेंट का आखरी दिन है. इसके बाद बॉलीवुड गलियारे में उनकी बीमारी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, एक्टर अनिल कपूर अकिलीज टेंडिनाइटिस (Achilles tendinitis) से पिछले 11 साल से पीड़ित थे. आइए जानते हैं कि आखिर अकिलीज टेंडिनाइटिस क्या है, लेकिन उससे पहले अनिल कपूर द्वारा शेयर की गई वीडियो के बारे में जान लेते हैं.
इस खूबसूरत गाने के साथ शेयर की फीलिंगअनिल कपूर ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें वह बर्फबारी के बीच जर्मनी की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी चाल में 11 साल की तकलीफ से आजादी मिलने की खुशी और जोश साफ नजर आ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में मोहित चौहान का ‘फिर से उड़ चला’ गाना चल रहा है. जो बीमारी से आजादी मिलने के बाद उनकी फीलिंग को साफ दिखाता है. आपको बता दें कि यह बीमारी पीड़ित को चलने-फिरने में तकलीफ देने लगती है.
‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
एक साल पहले खोला था Achilles tendinitis बीमारी का राजवीडियो के साथ अनिल कपूर ने Dr. Muller का भी जिक्र किया है. उनके एक साल पुराने पोस्ट में भी Dr. Muller का जिक्र है और उन्होंने इसी के साथ अकिलीज टेंडिनाइटिस बीमारी का भी जिक्र किया था. आपको बता दें कि पैरों की पिंडली को एड़ी की हड्डी से जोड़ने वाले फाइबर टिश्यू को अकिलीज टेंडन कहा जाता है. जब अत्यधिक इस्तेमाल करने या चोट के कारण यह अकिलीज टेंडन सूज जाता है या डैमेज हो जाता है, तो इस समस्या को अकिलीज टेंडिनाइटिस कहा जाता है.
Achilles Tendinitis Symptoms: अकिलीज टेंडिनाइटिस के लक्षणहेल्थलाइन के मुताबिक, अकिलीज टेंडिनाइटिस की वजह से निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे-
एड़ी के पीछे सूजन या दर्द
पिंडली का टाइट हो जाना
पैर मोड़ने में दर्द होना या पैर ना मोड़ पाना
ये भी पढ़ें: बीमारी के मारे, ये सितारे: 5 साल से इस बीमारी से लड़ रही हैं Aamir Khan की बेटी, वीडियो शेयर करके बताती हैं अपना हाल
अकिलीज टेंडिनाइटिस के कारणहेल्थलाइन के मुताबिक, अकिलीज टेंडिनाइटिस के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. जैसे-
पर्याप्त वार्मअप के बिना एक्सरसाइज करना
मांसपेशी की अत्यधिक एक्सरसाइज करना
पैर को मोड़ने और स्पीड़ में बदलाव की जरूरत वाले खेल, जैसे टेनिस
अचानक शारीरिक गतिविधि बढ़ाना
पुराने या गलत फिटिंग के जूते पहनना
उम्र के साथ अकिलीज टेंडन में कमजोरी, आदि
दुनियाभर के डॉक्टर ने अनिल कपूर को दे दी थी सर्जरी की सलाह, जानें इसका इलाजअनिल कपूर ने पोस्ट में बताया था कि दुनियाभर के डॉक्टर ने अकिलीज टेंडिनाइटिस का इलाज करने के लिए सर्जरी करवाने की सलाह दे दी थी. लेकिन Dr. Muller ने बिना सर्जरी उनका इलाज कर दिया है. हेल्थलाइन के मुताबिक, अकिलीज टेंडिनाइटिस का इलाज निम्नलिखित तरीके से किया जा सकता है. जैसे-
सर्जरी के द्वारा अकिलीज टेंडन को रिपेयर करके
रेस्ट (Rest), आइस (Ice), कंप्रेशन (Compression) और एलिवेशन (Elevation) यानी RICE की मदद ली जाती है.
इसके अलावा, सूजन कम करने वाली दवाएं खाने की सलाह, मेडिकल जूते पहनने की सलाह आदि से भी इस मांसपेशी से प्रेशर कम किया जाता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
All About Cristina Grossu & Their Marriage – Hollywood Life
Image Credit: SRX via Getty Images Greg Biffle and his wife, Cristina Grossu Biffle, died in a plane crash…

