Sports

लगातार 2 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से दी मात| Hindi News



World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत नसीब हो गई है. सोमवार को लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने शुरुआती लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. कंगारू टीम ने हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत का खाता खोल दिया है. 
लगातार 2 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीतसोमवार को लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35.2 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की पारी 209 रन पर समेट दी
लेग स्पिनर एडम जाम्पा (47 रन पर चार विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (32 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलया ने श्रीलंका की पारी 43.3 ओवर में महज 209 रन पर समेट दी. सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शुरुआत की, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
कमिंस ने निशंका की पारी को खत्म किया
परेरा ने 82 गेंद की पारी में 12 जबकि निशंका ने 67 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े. इन दोनों की बल्लेबाजी के दौरान टीम आसानी से 300 रन तक पहुंचती दिख रही थी. इन दोनों खिलाड़ियों को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई. कमिंस की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपककर निशंका की पारी को खत्म किया जिसके बाद उन्होंने परेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को 157 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. इनके अलावा चरिथ असलंका (25) ही दहाई के आंकड़े में रन बना पाए.
एडम जाम्पा की फिरकी का जादू चला
एडम जाम्पा ने इसके बाद अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए कप्तान कुसल मेंडिस (9) और सदीरा समरविक्रमा (2) को आउट कर लय में वापसी की घोषणा की. मेंडिस को आउट करने में वार्नर की भी भूमिका रही, जिन्होंने डाइव लगाकर मैच में अपना दूसरा शानदार कैच लपका. इस गेंदबाज ने चमिका करूणारत्ने (2) और महीश तीक्षणा (0) को LBW आउट किया.
मैक्सवेल ने असलंका को आउट किया
वामहस्त तेज गेंदबाज स्टार्क ने धनंजय डिसिल्वा (7) और लाहिरु कुमारा (4) को बोल्ड किया. मैक्सवेल ने असलंका को आउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया. इससे पहले सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक रूख अपना कर शुरुआती 20 ओवरों तक ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा. इस दौरान मिशेल स्टार्क ने तीन बार रनअप पूरी कर गेंद नहीं डाली और क्रीज से निकलने पर परेरा को चेतावनी दी. इस गेंदबाज ने हालांकि परेरा को रन आउट नहीं किया. मार्कस स्टोइनिस की उछाल लेती गेंद परेरा के सिर पर भी लगी, लेकिन इस बल्लेबाज ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.



Source link

You Missed

Easy win for NDA with over 130 seats, Mahagathbandhan to win over 100 seats: Axis My India
Top StoriesNov 12, 2025

एनडीए के लिए आसान जीत, 130 से अधिक सीटें और महागठबंधन को 100 से अधिक सीटें: एक्सिस माई इंडिया

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी निकाले गए एग्जिट पोल के परिणामों में भाजपा की गठबंधन सरकार को…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

कंगना रनौत: उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला चलेगा, लेकिन क्या है पूरा मामला?

कंगना रनौत पर यूपी में चलेगा राष्ट्रद्रोह का केस, क्या है वो पूरा मामला? हिमाचल प्रदेश की सांसद…

Delhi-based visa operator held after four Gujarati migrants were abducted in Iran
Top StoriesNov 12, 2025

दिल्ली स्थित वीजा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है, जब ईरान में चार गुजराती प्रवासियों का अपहरण हुआ

अहमदाबाद: एक मानव तस्करी और जबरन वसूली का जालबाजी का मामला गुजरात के गांधीनगर के निवासियों के अपहरण…

Scroll to Top